Advertisement
मेन रोड के प्राचीन शिव मंदिर पर अवैध कब्जा
रांची : विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डेली मार्केट (मेन रोड) स्थित प्राचीन शिव मंदिर का भ्रमण किया. इस दौरान मंदिर के प्रवेश द्वार पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण पाया गया. इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा. सदस्यों ने मंत्री को बताया कि डेली मार्केट […]
रांची : विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डेली मार्केट (मेन रोड) स्थित प्राचीन शिव मंदिर का भ्रमण किया. इस दौरान मंदिर के प्रवेश द्वार पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण पाया गया. इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा. सदस्यों ने मंत्री को बताया कि डेली मार्केट के दुकानदारों द्वारा सामान रख कर अवरोध किया जा रहा है.
मंदिर का मार्ग 12 फीट चौड़ा है, लेकिन वर्तमान में तीन से चार फीट ही रास्ता है. मंदिर परिसर स्थित कुएं को भी दुकानदारों ने भर दिया है. सदस्यों ने नगर विकास मंत्री से तत्काल मंदिर को अतिक्रमणमुक्त कराने का आग्रह किया है.प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री गंगा प्रसाद यादव, वीरेंद्र विमल, सुनील गुप्ता, युगल किशोर प्रसाद, राम प्रवेश दुबे व नंद किशोर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement