रांची : सर्राफा बाजार में एकछत्र राज करने वाले सोने के गढ़ में हीरे ने सेंध लगा दी है. रांची के सर्राफा में पिछले चार साल में सोने की हिस्सेदारी घटी है, जबकि हीरे का बाजार का दायरा बढ़ गया है. इससे व्यापारी सहित हीरे के आभूषण बनाने वाली कंपनियां काफी उत्साहित हैं.
Advertisement
सोने के गढ़ में हीरे ने लगायी सेंध
रांची : सर्राफा बाजार में एकछत्र राज करने वाले सोने के गढ़ में हीरे ने सेंध लगा दी है. रांची के सर्राफा में पिछले चार साल में सोने की हिस्सेदारी घटी है, जबकि हीरे का बाजार का दायरा बढ़ गया है. इससे व्यापारी सहित हीरे के आभूषण बनाने वाली कंपनियां काफी उत्साहित हैं. पहले यह […]
पहले यह उच्च आय वर्ग के लोगों की पहुंच में था, लेकिन अब कम कीमत में भी उपलब्ध होने के कारण मध्यवर्गीय परिवारों में भी इसे पसंद किया जाने लगा है.
चार साल पहले यह थी स्थिति : बाजार जानकारों के अनुसार, चार साल पहले रांची में हीरे की बाजार हिस्सेदारी महज पांच प्रतिशत थी. शेष हिस्सेदारी सोने और चांदी की थी. अब स्थिति काफी बदली है. आज हीरे की हिस्सेदारी बढ़ कर 30 प्रतिशत हो गयी है. जबकि सोने और चांदी की हिस्सेदारी घट कर 70 प्रतिशत हो गयी है. रांची में सोना, चांदी और हीरे का सालाना कारोबार 1,000-1,200 करोड़ रुपये का है. इसमें हीरे की हिस्सेदारी लगभग
300 से 360 करोड़ रुपये है.
बदला बाजार
मध्यम वर्गीय परिवारों में भी बढ़ रहा हीरे के आभूषणों का चलन
हीरे के आभूषण बनाने वाली कंपनियां और ज्वेलर हैं उत्साहित
05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी हीरे की चार साल पहले रांची के सर्राफा बाजार में
30 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गयी है मौजूदा समय में हीरे की आभूषण बाजार में
70 प्रतिशत पर पहुंच गयी है सोने और चांदी के आभूषणों की हिस्सेदारी
रांची में कुल बिक्री में हीरे की बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत पहुंच गयी है. कम कीमत और बेहतरीन डिजाइन उपलब्ध होने के कारण लोगों का रुझान इस ओर बढ़ा है.
स्वरूप कुंडू, प्रबंधक, तनिष्क, जीइएल चर्च कांप्लेक्स
बिक्री बढ़ते ही कंपनी का झुकाव इस ओर : हीरे की बढ़ती बिक्री देख कंपनियों का भी इस ओर पूरा जोर है. पहले हीरे के ब्रांड के नाम पर इक्का-दुक्का नजर आते थे. आज तनिष्क, पीसी ज्वेलर्स, सेनको, डी-डमास, गिली ज्वेलरी सहित स्थानीय दुकानदार भी इसमें शामिल हो गये हैं. हीरे का आभूषण बनाने वाली कंपनियाें की रणनीति बाजार में कारगर दिख रही है. अंगूठी, नोज पिन, पेंडेंट, इयर रिंग आदि 3000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये कीमत पर मिलने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement