21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया नहीं दिया, तो रद्द होगा बसों का परमिट

3500 से अधिक वाहन मालिकों का है रोड टैक्स बकाया सभी बकायेदाराें की सूची क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को सौंपा जायेगा रांची : रोड टैक्स जमा नहीं करनेवाले वाहन मालिकों की बसों का रोड परमिट रद्द होगा. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बकायेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है. जिला परिवहन पदाधिकारी […]

3500 से अधिक वाहन मालिकों का है रोड टैक्स बकाया

सभी बकायेदाराें की सूची क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को सौंपा जायेगा
रांची : रोड टैक्स जमा नहीं करनेवाले वाहन मालिकों की बसों का रोड परमिट रद्द होगा. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बकायेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी बकायेदारों की सूची क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को सौंपने का निर्णय लिया है. जिला परिवहन कार्यालय का अब तक 3500 से अधिक वाहन मालिकों ने बकाया नहीं दिया है.
जानकारी के मुताबिक यह बकाया काफी पुराना है. इन बकायेदारों को नोटिस भी जारी किया गया था. अखबारों के माध्यम से उनके नाम भी प्रकाशित किये गये, पर आज तक बकायेदारों ने रोड टैक्स जमा नहीं किया. जिला प्रशासन की ओर से रोड टैक्स बकायेदारों की सूची लगातार प्रकाशित की जा रही है.
नोटिस लेनेवाले भी नहीं हैं
बकाया लेने के लिए जिला परिवहन कार्यालय को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई बार संबंधित वाहन मालिकों के पास नोटिस भिजवाया जाता है, तो वहां से नोटिस बैरंग लौट जाता है. वाहन मालिकों द्वारा जो पता दिया गया है, वहां वे नहीं रहते हैं. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि ये बकायेदार काफी पुराने हैं. बकायेदारों की सूची में वर्तमान वाहन मालिक भी शामिल हैं. इन वाहन मालिकों की बसों का परमिट तो रद्द होगी ही, साथ ही लोक मांग अधिनियम के तहत कार्रवाई भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें