मार्च 2017 तक सात जिलों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य
Advertisement
खुले में शौच से मुक्त हुए 1049 गांव
मार्च 2017 तक सात जिलों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रांची : राज्य में कुल 24 जिले, 263 प्रखंड, 4402 पंचायत तथा 29692 राजस्व गांव हैं. इनमें से 146 प्रखंड तथा 1049 गांवों को सरकार ने खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन प्रखंडों […]
रांची : राज्य में कुल 24 जिले, 263 प्रखंड, 4402 पंचायत तथा 29692 राजस्व गांव हैं. इनमें से 146 प्रखंड तथा 1049 गांवों को सरकार ने खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन प्रखंडों व गांवों को यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से खुले में शौच से मुक्त किया गया है. अभी तक कोई भी जिला या प्रखंड संपूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त नहीं हो सके हैं. राज्य सरकार के पेयजल व स्वच्छता विभाग ने 31 मार्च 2017 तक सात जिलों को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इनमें खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, हजारीबाग, रामगढ़, साहेबगंज व जामताड़ा जिले शामिल हैं. इनमें से रामगढ़ व लोहरदगा जिले में यूनिसेफ सरकार के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है.
सौ फीसदी मुक्त नहीं : खुले में शौच से सौ फीसदी मुक्त होना एक आदर्श स्थिति है. हर घर में शौचालय हो, यह सुनिश्चित किया जा सकता है. सरकार भी मानती है कि भारतीय परिवेश में किसी जिले, प्रखंड, पंचायत या गांव को खुले में शौच से सौ फीसदी मुक्त कर पाना संभव नहीं है. खासकर पुरानी पीढ़ी या बुजुर्गों को शौचालय के इस्तेमाल के लिए तैयार कर पाना आसान नहीं है. खुले में शौच से मुक्त रांची के नामुकम प्रखंड के हाहाप पंचायत में यह बात साबित भी हो चुकी है.
खुले में शौच से मुक्त गांव-पंचायत
जिला पंचायत गांव
बोकारो 0 0
चतरा 17 138
देवघर 2 96
धनबाद 4 5
दुमका 7 83
गढ़वा 0 0
गिरिडीह 7 80
गोड्डा 2 17
गुमला 7 41
हजारीबाग 1 7
जामताड़ा 4 41
खूंटी 4 10
कोडरमा 4 24
लातेहार 8 88
लोहरदगा 0 0
पाकुड़ 4 42
पलामू 3 11
प. सिंहभूम 12 111
पू. सिंहभूम 4 24
रामगढ़ 10 35
रांची 21 76
साहेबगंज 17 60
सरायकेला 5 37
सिमडेगा 2 23
कुल 146 1049
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement