उक्त बातें गुरुवार को नीचे हटिया निवासी मृतक की पत्नी आशा कच्छप के घर मिलने पहुंचे झारखंड विकास मोरचा(झाविमो) के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को पेंशन योजना के तहत राशि दी जाये, साथ ही तीनों बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करायी जाये. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये.
श्री मरांडी ने कहा कि मृतक एतवा कच्छप ने थाने में तीन बार हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था, लेकिन प्रशासन ने उसके आवेदन को रद्द कर दिया था. यह जांच का विषय है. इससे लगता है कि अपराधी व पुलिस की मिली भगत है. मरांडी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए, तो छह अगस्त को झारखंड विकास मोरचा जगन्नाथपुर थाना का घेराव करेगा. वहीं, कांग्रेस के आलोक दुबे ने कहा कि हटिया व तुपुदाना अपराध की घटनाओं को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है, जिससे यहां की जनता भयभीत है. पुलिस प्रशासन अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करे. रांची जिला कांग्रेस द्वारा शनिवार को जगन्नाथपुर थाना का घेराव किया जायेगा. मौके पर राजीव रंजन मिश्रा, वीरेंद्र भगत, राम मनोज साहू आदि मौजूद थे.