25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश राम, बिट्टू सिंह काे पांच-पांच कराेड़ मिले : साव

रांची: पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव ने माना कि उन्होंने खुद स्टिंग किया था़ पूर्व मंत्री का यह भी दावा है कि उनके पास एक और सीडी है. श्री साव ने कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए मैंने स्टिंग किया़ भाजपा का चरित्र उजागर करना था़ हम पार्टी के साथ थे़ आलाकमान […]

रांची: पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव ने माना कि उन्होंने खुद स्टिंग किया था़ पूर्व मंत्री का यह भी दावा है कि उनके पास एक और सीडी है. श्री साव ने कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए मैंने स्टिंग किया़ भाजपा का चरित्र उजागर करना था़ हम पार्टी के साथ थे़ आलाकमान के निर्देश का पालन कर रहे थे, लेकिन हमें प्रलोभन दिया जा रहा था़ श्री साव ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर भी आरोप लगाये़ उन्होंने कहा कि कोई जांच करा ले, विधायक प्रकाश राम व बिट्टू सिंह को पांच-पांच करोड़ दिये गये है़ं इसलिए बिट्टू सिंह वोट देने नहीं आये़ गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए उक्त बातें कहीं.
श्री साव ने कहा कि हम वारंटी थे़ पुलिस हमें खोज रही थी, लेकिन हमें कहा गया कि सीएम आपके घर जा रहे है़ं मुझ पर वारंट था, तो फिर सीएम हमारे घर क्यों आये़ सीडी की जांच होनी चाहिए़ यह पूछने पर कि आपने तो सीएम का ही स्टिंग कर दिया़ बड़कागांव की समस्या हो या फिर दूसरी समस्या, कोई आपसे कैसे बात करेगा़ इस पर श्री साव ने कहा कि जो कोई गलत करेगा, वही हमसे बात करने से डरेगा़ मैंने कोई विश्वास नहीं तोड़ा है़ मुझ पर पहले सीसीए लगाया गया़ हाइकोर्ट से खारिज हुआ, तो जिला बदर कर दिया गया़ बड़कागांव में अपराधी हावी हो गये है़ं हर दिन मुझे केस में फंसाया जा रहा है़ मेरी पत्नी विधायक है, उसे केस में फंसाया जा रहा है़ मेरे बेटे के ऊपर केस किया जा रहा है़ सरकार में बैठे लोग बड़कागांव में ठेकेदारी करना चाहते है़ं मैं नहीं कहता कि मुझे बरी कर दिया जाये़ बड़कागांव में क्या हो रहा है, इसकी सरकार जांच करा ले़ सबकुछ सामने आ जायेगा़.
साबित करें, वरना मानहानि का दावा करूंगा : प्रकाश
झाविमो विधायक प्रकाश राम ने कहा कि योगेंद्र साव क्या बात करेंगे़ खुद दागदार है़ं झारखंड की जनता इनका चरित्र जानती है़ योगेंद्र साव अनर्गल आरोप न लगाये़ं साबित करें, नहीं तो मानहानि का दावा करेंगे़ हम कोर्ट जायेंगे़ झाविमो विधायक ने कहा कि कोई इस तरह से किसी पर आरोप नहीं लगा सकता है़ योगेंद्र साव को किसने यह अधिकार दिया है कि वह मुझसे या मेरी पार्टी से वोट का हिसाब ले़ं वह अपनी गिरेबां में झांक कर देखें कि कैसे सौदेबाजी करने वाले के रूप में चिह्नित नेता है़ं.
आरोप लगाना ठीक नहीं प्रमाण लायें योगेंद्र : बिट्टू
कांग्रेस विधायक बिट्टू सिंह ने योगेंद्र साव द्वारा लगाये गये आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मैं शुरू दिन से अपनी पार्टी के साथ हू़ं योगेंद्र साव पैसे की बात कर रहे हैं, तो प्रमाण लाये़ं ऐसे किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है़ राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले मैं सुबोधकांत सहाय जी के घर पर था़ वहां माकन भी थे़ योगेंद्र साव भी पहुंचे थे़ दूसरे दिन पुलिस मुझे खोज रही थी़ प्रशासन का दबाव था, इसलिए मैं वोट देने नहीं आया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें