23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महगामा : छापा पड़ा तो चिटफंड कंपनियों के संचालक हुए फरार

महगामा/हनवारा: महगामा व बसंतराय में सील किये गये व कार्यरत चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों पर गुरुवार की सुबह सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. सील तोड़ कर नन-बैंकिंग कंपनियों के फाइलों को खंगाला. रांची से आयी सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम ने महगामा पहुंच कर चिटफंड कंपनियों के कार्यालय पहुंच कर सबसे पहले सील किये […]

महगामा/हनवारा: महगामा व बसंतराय में सील किये गये व कार्यरत चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों पर गुरुवार की सुबह सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. सील तोड़ कर नन-बैंकिंग कंपनियों के फाइलों को खंगाला. रांची से आयी सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम ने महगामा पहुंच कर चिटफंड कंपनियों के कार्यालय पहुंच कर सबसे पहले सील किये गये कार्यालयों को खोला तथा कार्यालय में पड़े दस्तावेजों काे जब्त किया.

चिटफंड कंपनी के संचालकों के घर पहुंच कर छापेमारी की, लेकिन संचालक घर छोड़कर फरार हो गये. सीबीआइ ने महगामा व नयानगर में मो मुस्तकीम दिलकश व भीष्म पितांबर शर्मा तथा महगामा में दिलीप यादव के घर पर छापेमारी की. सीबीआइ की जानकारी मिलते ही वे कार्यालय छोड़ कर फरार हो गये. टीम में सीबीआइ के पदाधिकारी के अलावा महगामा बीडीओ उदय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, बोआरीजोर बीडीओ राजीव कुमार सहित पुलिस बल के जवान थे.

बसंतराय में कैथिया कोलकाता वायर इंडस्ट्रीज के कार्यालय में भी छापेमारी : सीबीआइ की टीम बसंतराय भी गयी. बसंतराय के कैथिया स्थित परवेज आलम के घर में छापेमारी की गयी. परवेज कोलकाता वायर कंपनी का संचालक था. तकरीबन चार घंटे तक टीम ने छापेमारी की. घर में संचालक परवेज आलम नहीं था.
इन कंपनियों के दस्तावेज को खंगाला
रोज वैली, माइक्रो फिनांस, सुराहा, विश्वामित्र परिवार, रियल एग्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोलकाता वायर, एफियेंस एग्रो लिमिटेड आदि के दस्तावेज को जब्त कर खंगाला गया. सुबह से लेकर शाम पांच बजे नन-बैकिंग कंपनियों के कागजात की बारीकी से जांच की गयी. कई फाइल व कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को सीबीआइ अपने साथ ले गयी.
सीबीआइ की टीम में कौन-कौन थे शामिल : टीम में रांची से आये सीबीआइ के इंस्पेक्टर अशोक कुमार, अनीष आनंद, मुकेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार, विकास कुमार पाठक, राजकुमार सिंह भी मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें