28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया में जमीन कारोबारी को गोली मारी, मौत

रांची/हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लोअर हटिया निवासी जमीन कारोबारी और आजसू कार्यकर्ता एतवा पाहन की अपराधियों ने घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की सुबह करीब छह बजे की है. घटना के दौरान वे विश्वा कच्छप और हरेराम महतो से बात कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार […]

रांची/हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लोअर हटिया निवासी जमीन कारोबारी और आजसू कार्यकर्ता एतवा पाहन की अपराधियों ने घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की सुबह करीब छह बजे की है. घटना के दौरान वे विश्वा कच्छप और हरेराम महतो से बात कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे. इनमें से दो अपराधियों ने बाइक से उतर कर पिस्टल निकाल कर एतवा पाहन पर तान दिया.

भागने पर अपराधियाें ने दौड़ा कर एतवा को गोली मार दी. घटना के बाद भाग रहे अपराधियों पर एतवा के भाई बबलू ने पत्थर मारा. इस पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. घटना के बाद एतवा के बचे होने की आस में स्थानीय लोग उसे लेकर गुरुनानक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, एतवा की पत्नी आशा देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है़.

इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना के चश्मदीद विश्वा और हरेराम से घटना की जानकारी ली. लेकिन दोनों अपराधियों के संबंध में कुछ भी नहीं बता सके. पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्कवॉयड और एफएसएल की टीम को बुलाया. लेकिन अपराधियों के बारे कोई सुराग नहीं मिला. स्थानीय लोग और पुलिस को इस बिंदु पर आशंका है कि जमीन के पेशे से जुड़े होने की वजह से एतवा पाहन का कुछ लोगों से विवाद चल रहा होगा. इसी विवाद में एतवा पाहन की हत्या कर दी गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार एतवा पाहन पूर्व में फौज में था. कई वर्ष पूर्व वह फाैज की नौकरी छोड़ कर अपने घर वापस लौट अाया था. उस पर वर्ष 2013 में भी अपराधियों ने फायरिंग की थी. पुलिस अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए कुछ मोबाइल नंबर की भी जांच कर रही है.
हथियार का लाइसेंस लेने के लिए एतवा ने दिया था आवेदन
आशा देवी ने जामस्थल पर कहा कि मेरे पति ने हथियार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन उन्हें हथियार लेने का लाइसेंस नहीं मिला. अब पुलिस क्या सुरक्षा देगी. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, योगेंद्र साव, विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह और अन्य लोग पहुंचे.

जब सीओ और पुलिस ने आश्वासन दिया, तब आक्रोशित लोगों ने करीब तीन बजे जाम हटाया. अजय नाथ शाहदेव ने जिला प्रशासन से कहा कि हटिया क्षेत्र में आये दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती है. इस इलाके में पुलिस को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मृतक के परिजनों सांत्वना देते हुए कहा कि इस राज्य में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. खुलेआम घर में आकर गोली मार कर अपराधी चले जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाती है. रघुवर राज में अपराधियों का बोलबाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें