28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला खदानों में ड्रोन कैमरा के उपयोग का निर्देश

रांची. कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्या ने सीएमपीडीआइ से प्रमाणित प्रौद्योगिकी अपनाने को कहा है. बुधवार की शाम कंपनी के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री भट्टाचार्या ने कोयला खदानों में ड्रोन कैमरा के उपयोग का निर्देश दिया. बैठक में मिथेन गैस उत्कर्षण एवं कोल वाशरी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. […]

रांची. कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्या ने सीएमपीडीआइ से प्रमाणित प्रौद्योगिकी अपनाने को कहा है. बुधवार की शाम कंपनी के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री भट्टाचार्या ने कोयला खदानों में ड्रोन कैमरा के उपयोग का निर्देश दिया. बैठक में मिथेन गैस उत्कर्षण एवं कोल वाशरी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.
रिकाॅर्ड रूम का उदघाटन : इस मौके पर चेयरमैन श्री भट्टाचार्या ने सीएमपीडीआइ में नवनिर्मित रिकाॅर्ड रूम का उदघाटन किया. श्री भट्टाचार्या ने कहा कि केंद्रीयकृत रिकार्ड रूप से महत्वपूर्ण फाइलें, दस्तावेजों, योजनाओं को को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. सीएमडी एस शरण ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण कागजातों को कॉम्पैक्टर में रखा जायेगा.

सभी विभागों को जगह आवंटित की जायेगी. मौके पर सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) वीके सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री संदीप राज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें