18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजयात्रियों को मिला प्रशिक्षण

रांची : राज्य से हज पर जा रहे हजयात्रियों को झारखंड राब्ता हज कमेटी की अोर से सोमवार को कर्बला चौक स्थित सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण हाजी कैसर आलम ने दिया. उन्होंने हज के दौरान लोगों को उमरा करने के तौर-तरीके से लेकर हज की अवधि में किन-किन बातों का ध्यान रखना […]

रांची : राज्य से हज पर जा रहे हजयात्रियों को झारखंड राब्ता हज कमेटी की अोर से सोमवार को कर्बला चौक स्थित सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण हाजी कैसर आलम ने दिया. उन्होंने हज के दौरान लोगों को उमरा करने के तौर-तरीके से लेकर हज की अवधि में किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने के पूर्व ही अपने सामानों की पैकिंग बेहतर तरीके से कर लें, ताकि कोई आवश्यक वस्तु न छूट जाये.
अभी से ही हल्का खाना खाने, पैदल चलने अौर यातायात नियमों का पालन करने की आदत डालने को कहा, ताकि वहां जाने के बाद कोई परेशानी न हो. महिलाअों को हज्जिन डाॅ शमा अख्तर, फरीदा जमाल सहित अन्य ने प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाजी मतलूब इमाम ने कहा कि हज के दौरान एक दूसरे का ध्यान रखें. भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें अौर अफवाहों आदि पर ध्यान न दें. महासचिव मोख्तार अहमद ने उनसे हज के दौरान सभी के लिए दुआ करने की अपील की. संचालन मौलाना नसीरउद्दीन फैजी ने किया़ शिविर में रांची के अलावा आसपास के अन्य जिलों के हज यात्री आये थे.
270 हजयात्रियों को लगाये गये टीके
राजधानी में सोमवार को शिविर लगा कर 270 हजयात्रियों को मैननजाइटिस ( दिमागी बुखार), अोरल पोलियो की खुराक, इन्फुलूएंजा के टीके दिये गये. इससे पहले शिविर का उदघाटन गृह विभाग के संयुक्त सचिव अबु इमरान ने किया. उन्होंने हजयात्रियों को उनका हज बेहतर तरीके से पूरा हो, इसके लिए दुआ दी. हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने कहा कि यह टीका सभी को लेना अनिवार्य है. इस संबंध में सउदी सरकार की अोर से हज गाइडलाइन में उल्लेख भी किया गया है.

टीका लेने के बाद हेल्थ कार्ड को अपने साथ रखना है. टीका लेने के लिए रांची के अलावा सिमडेगा व खूंटी जिला के भी लोग आये थे. यह टीका 27 जुलाई तक दिन के 10 से शाम पांच बजे तक दिया जायेगा. मौके पर हाजी नेसार,अध्यक्ष इबरार अहमद, हाजी हलीमुद्दीन, हाजी सरफराज अहमद सुड्डु, जबीउल्लाह, जफर खान गोल्डी, साजिद उमर, सहजाद बब्लू, सैयद शौकत हुसैन, इरफान अहमद के अलावा नोडल अॉफिसर डाॅ एआर मुस्तफी, सिस्टर शहनाज, निर्मला, बेबी, अबू तलहा, जकी अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें