झामुमो विधायकों के साथ कांग्रेस, झाविमो, माले व मासस विधायकों ने भी प्रदर्शन किया़ वह एडीजी अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार करो, आदिवासी विरोधी सरकार होश में आओ, हॉर्स ट्रेडिंग की जांच कराओ, उमेश कच्छप व रूपेश स्वांसी मामले मेें दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करो आदि नारे लगा रहे थे़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के साथ झामुमो विधायक काफी देर तक नारेबाजी करते रहे़ कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम, सुखदेव भगत, प्रदीप यादव, प्रकाश राम,अरुप चटर्जी और राजकुमार यादव भी शामिल थे़.
मेरे आवेदन पर अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो कोर्ट जायेंगे़ सरकार जवाब दे कि वह एफआइआर क्यों नहीं कराना चाहती है़ प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मानसिकता एक दिन में नहीं बनती है़ अनुराग गुप्ता की मानसिकता पहले से ही ऐसी थी, लेकिन हमारी सरकार में हिम्मत नहीं जुटा पाये़ अनुराग गुप्ता ने भाजपा के एजेंट के रूप में काम किया है़ यह सरकार आदिवासी विरोधी है़ झामुमो नेता ने कहा कि रूपेश स्वांसी की मौत पुलिस कस्टडी में हो गयी़ उमेश कच्छप ने आत्महत्या कर ली, लेकिन आज तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई़