25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष: कोयला मंत्रालय ने मजदूर यूनियनों का आग्रह नहीं माना, मजदूर करेंगे आंदोलन

रांची : कोयला मंत्रालय ने मजदूर यूनियनों के आग्रह को नहीं माना है. मजदूर यूनियनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर मंत्रालय से 15 जुलाई तक कोयला कामगारों के वेतन समझौते के जेबीसीसीआइ-10 के गठन की मांग की थी. मांग अवधि के 10 दिन गुजर जाने के बाद भी जेबीसीसीआइ का गठन नहीं हो पाया […]

रांची : कोयला मंत्रालय ने मजदूर यूनियनों के आग्रह को नहीं माना है. मजदूर यूनियनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर मंत्रालय से 15 जुलाई तक कोयला कामगारों के वेतन समझौते के जेबीसीसीआइ-10 के गठन की मांग की थी. मांग अवधि के 10 दिन गुजर जाने के बाद भी जेबीसीसीआइ का गठन नहीं हो पाया है. इससे मजदूर यूनियनों में नाराजगी है.

यूनियनों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. अगस्त माह के पहले सप्ताह में बैठ कर आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया जायेगा.
नौ को एटक का मांग दिवस : एटक जेबीसीसीआइ-10 के गठन की मांग को लेकर नौ अगस्त को मांग दिवस मना रहा है. इस दिन कोयला उद्योग के सभी कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन होगा. इसमें जेबीसीसीअाइ-10 के गठन के साथ-साथ 18 फरवरी 2013 को हुई हाई पावर कमेटी की पूरी अनुशंसा लागू करने, ठेका मजदूरों से सबंधित श्रम कानून के संशोधन को लागू करने की मांग भी की गयी है. इसके अलावा ठेका कर्मियों को बोनस, पेंशन, छुट्टी आदि देने की मांग की गयी है.
सीटू ने किया प्रदर्शन : वेतन समझौते के लिए जेबीसीसीआइ गठन की मांग को लेकर सीटू ने एनसीओइए के बैनर तले शनिवार को सभी एरिया में प्रदर्शन किया. कोयला मंत्रालय से जल्द वेतन समझौते के लिए जेबीसीसीअाइ के गठन की मांग की गयी.
जेबीसीसीअाइ का जल्द गठन नहीं कर सरकार अपने वायदे से मुकर रही है. सरकार ने कहा था कि समय से पहले वेतन समझौता हो जायेगा, वह नहीं हुआ.
लखन लाल महतो, एटक, जेबीसीसीआइ सदस्य
जेबीबीसीआइ गठन की अब तक कोई सूचना नहीं है. कुछ यूनियन में आपसी विवाद है. इस कारण गठन में देरी हो रही है.
पीके दत्ता, जेबीसीसीअाइ सदस्य, भामस
कंपनियों को लेकर कुछ विवाद था, इसे दूर कर दिया गया है. जल्द गठन के संकेत मिलने लगे हैं.
राजेश सिंह, एचएमएस जेबीसीसीआइ सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें