झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया नौ अगस्त से शुरू करने की तैयारी है. फाॅर्म 31 अगस्त तक जमा लिया जायेगा. परीक्षा प्रक्रिया शुरू करने संबंधी विज्ञप्ति इस माह के अंत तक जारी कर दी जायेगी. परीक्षा नवंबर में होने की संभावना है. जैक ने फिलहाल 13 नवंबर को परीक्षा […]
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया नौ अगस्त से शुरू करने की तैयारी है. फाॅर्म 31 अगस्त तक जमा लिया जायेगा. परीक्षा प्रक्रिया शुरू करने संबंधी विज्ञप्ति इस माह के अंत तक जारी कर दी जायेगी. परीक्षा नवंबर में होने की संभावना है. जैक ने फिलहाल 13 नवंबर को परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित की है.
रांची: दुर्गा पूजा व अन्य पर्व त्योहार के कारण अक्तूबर में परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया गया है. जेटेट परीक्षा के लिए इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा़ राज्य में यह दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी. वर्ष 2013 की परीक्षा में फॉर्म में गलत जानकारी देने के कारण काफी संख्या में परीक्षार्थियों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया था़ बाद में परीक्षार्थी आवेदन सही होने का दावा करने लगे़ इससे जैक को काफी परेशानी हुई़ अब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित था़ सीबीएसइ द्वारा ली जानेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट में समय में बदलाव के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने भी पात्रता परीक्षा का समय बढ़ाकर ढाई घंटा कर दिया है़ पांच विषय की उक्त परीक्षा 150 अंकों की होगी.
उर्दू सहायक शिक्षक के लिए उर्दू व अंगरेजी की परीक्षा होगी, जबकि हिंदी सहायक शिक्षक के लिए हिंदी व अंगरेजी की परीक्षा होगी. उल्लेखनीय है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र पांच वर्ष के लिए मान्य होता है, ऐसे में वर्ष 2013 में टेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की मान्यता वर्ष 2018 में समाप्त हो जायेगी. इस वर्ष अप्रैल में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जैक को शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशन के कारण जैक अब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका था.
60% अंक लाना अनिवार्य : परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 60% है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति व नि:शक्त अभ्यर्थियों के लिए 52% अंक निर्धारित किया गया है.
प्रश्न पत्र हिंदी व अंगरेजी दोनों भाषा में होगा. कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए परीक्षा अलग-अलग ली जायेगी. एक अभ्यर्थी दोनों वर्ग की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. प्रश्न बहुविकल्पीय होगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा.
शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षा ली जायेगी
शिक्षक पात्रता परीक्षा में कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षा ली जायेगी़ राज्य में शिक्षा के अधिकार अधिनियम वर्ष 2011 से प्रभावी है़ शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत राज्य में प्रति वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा होना है़ पर राज्य में अब तक मात्र एक शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई है़ झारखंड में वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी़ प्रति वर्ष परीक्षा नहीं होने के कारण शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते है़
शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस माह अंत तक इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी. अगस्त में फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इस वर्ष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे. इसकी भी तैयारी कर ली गयी है.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष