प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एक अपराधी मिलिट्री की ड्रेस में था जबकि दूसरा बनियान पहने हुए था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे बालगी डोढराय (50 वर्ष) के कमरे में पिस्टल से लैस दो अपराधी घुस आये. दोनों ने बालगी की जम कर पिटाई की. इसके बाद उसे हथियार के बल पर समीप के एक खेत में ले गये व गला रेत कर हत्या कर दी.
रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर मुरहू थानेदार बमबम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा. पुलिस का कहना है कि हत्या आपसी रंजिश में हुई प्रतीत होती है. कुछ सुराग मिले हैं. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस अपराधियों की खोज में संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.