रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती निवासी अशोक टोप्पो उर्फ बुलबुल (35 वर्ष) ने दुपट्टा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ इस संबंध में मृतक के बड़े भाई गणेश टोप्पो के बयान पर गोंदा थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स […]
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती निवासी अशोक टोप्पो उर्फ बुलबुल (35 वर्ष) ने दुपट्टा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ इस संबंध में मृतक के बड़े भाई गणेश टोप्पो के बयान पर गोंदा थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ बुलबुल खेती-बारी व मजदूरी करता था़.
गणेश टोप्पो ने बताया कि गुरुवार की रात में बुलबुल खाना खाकर बरामदा में सोया था़ शुक्रवार की सुबह जब उसकी पत्नी जगी, तो उसने बुलबुल को एसबेस्टस के रड में दुपट्टा के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा़ उसने गणेश को जगाया़ जब उसका नब्ज देखा गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी.
उसके बाद घटना की सूचना गोंदा पुलिस को दी गयी़ सूचना मिलते ही गोंदा पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को रिम्स भेजा़ आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है़ बताया जाता है कि कुछ दिनों से वह काफी चुपचाप रहता था़ घर वाले समझ नहीं पा रहे हैं कि बुलबुल ने क्यों आत्महत्या की़ इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़.