Advertisement
सेना में बहाली 28 सितंबर से रांची में
रांची : 28 सितंबर से आठ अक्तूबर तक मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में सेना में बहाली होगी. इसमें झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. इस दौरान तकनीकी, नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटनरी, लिपिक, स्टोरकीपर व ट्रेड्समैन के लिए बहाली होगी़ उक्त बातें सेना भरती निदेशक कर्नल एसएस परहार ने कही. […]
रांची : 28 सितंबर से आठ अक्तूबर तक मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में सेना में बहाली होगी. इसमें झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. इस दौरान तकनीकी, नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटनरी, लिपिक, स्टोरकीपर व ट्रेड्समैन के लिए बहाली होगी़ उक्त बातें सेना भरती निदेशक कर्नल एसएस परहार ने कही. वे शुक्रवार को ओवरब्रीज स्थित इंडियन आर्मी बहाली कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कर्नल परहार ने बताया कि भरती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से तीन सितंबर तक जमा करना है़ .
आवेदन joinindianarmy.nic.in पर भेजा जा सकता है़. सात सितंबर से आवेदक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड ) प्राप्त कर सकते है़ं प्रवेश पत्र लेजर प्रिंटर से प्रिंट कराना है, उसे लेमिनेट नहीं कराना है, ताकि बहाली के समय बार कोड को रिड करने में अासानी हो. ऐसा नहीं करनेवाले आवेदक आयोग्य घोषित कर दिये जायेंगे़ टी शर्ट व हॉफ पैंट पहन कर ही बहाली में शामिल होना है़
कार्यक्रम
28 सितंबर को राज्य के सभी जिलाें के सामान्य श्रेणी के आवेदकों की सैनिक तकनीकी व नर्सिंग की बहाली.
29 सितंबर से आठ अक्तूबर तक झारखंड के सभी जिलों के आदिवासी आवेदकों की सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटनरी, लिपिक, स्टोरकीपर व ट्रेड्समैन में बहाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement