Advertisement
स्टेशन रोड से राजेंद्र चौक तक बनेगा अोवरब्रिज!
रांची: रांची स्टेशन रोड में अोवरब्रिज का निर्माण िकया जायेगा. इसे पटेल चौक से शुरू करके राजेंद्र चौक (अोवरब्रिज) के आसपास मिलाया जायेगा. यानी स्टेशन रोड की ट्रैफिक इस अोवरब्रिज के माध्यम से सीधे राजेंद्र चौक व डोरंडा की अोर निकल जायेगी. इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग की […]
रांची: रांची स्टेशन रोड में अोवरब्रिज का निर्माण िकया जायेगा. इसे पटेल चौक से शुरू करके राजेंद्र चौक (अोवरब्रिज) के आसपास मिलाया जायेगा. यानी स्टेशन रोड की ट्रैफिक इस अोवरब्रिज के माध्यम से सीधे राजेंद्र चौक व डोरंडा की अोर निकल जायेगी. इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से सर्वे कराया जा रहा है. इंजीनियरों की टीम ने तीन से चार बार स्थल निरीक्षण किया है. यह भी देखा जा रहा है कि पटेल चौक पर कहां से अोवरब्रिज का निर्माण शुरू किया जाये. बीच में रेलवे लाइन आयेगी. ऐसे में रेलवे से भी बात की जायेगी. अब फिजिबिलिटी टेस्ट तैयार कर इसमें आगे की कार्रवाई की जायेगी.
क्या होगा इससे लाभ : इस अोवरब्रिज के बनने से स्टेशन या कांटाटोली की अोर से आनेवाले सीधे डोरंडा-हिनू की अोर निकल सकेंगे. उन्हें क्लब रोड व सुजाता चौक की अोर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अभी क्या है व्यवस्था : फिलहाल रांची रेलवे स्टेशन से डोरंडा, हिनू, अरगोड़ा, हरमू आदि इलाके में जाने के लिए लोगों को पहले सिरमटोली चौक आना पड़ता है. वहां से क्लब रोड व सुजाता चौक होते हुए अोवरब्रिज की अोर जाते हैं. स्टेशन से सीधे अोवरब्रिज के रास्ते में जाने नहीं दिया जाता है. इसे लंबे समय से वन-वे कर दिया गया है. ओवरब्रिज के बन जाने से लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement