17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरहू में अपराधियों ने पारा शिक्षक का किया अपहरण

रांची/मुरहू: बूरन हस्सा पूर्ति केवरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पारा टीचर के पद पर कार्यरत हैं. 19 जुलाई की रात वे कारूडीह स्थित अपने घर पर थे. तभी छह-सात अज्ञात हथियारबंद अपराधी (सूत्रों के मुताबिक पीएलएफआइ के उग्रवादी) वहां पहुंचे. परिजनों सहित शिक्षक की पिटाई करने के बाद परिजनों को बगल के कमरे में […]

रांची/मुरहू: बूरन हस्सा पूर्ति केवरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पारा टीचर के पद पर कार्यरत हैं. 19 जुलाई की रात वे कारूडीह स्थित अपने घर पर थे. तभी छह-सात अज्ञात हथियारबंद अपराधी (सूत्रों के मुताबिक पीएलएफआइ के उग्रवादी) वहां पहुंचे. परिजनों सहित शिक्षक की पिटाई करने के बाद परिजनों को बगल के कमरे में बंद कर दिया. फिर बूरन को अपराधियों ने कमर में रस्सी बांध कर घसीटते हुए समीप के जंगल की ओर ले गये.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी : एसडीपीओ रणवीर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बूरन हस्सा पूर्ति पूर्व से दागी स्वभाव का रहा है. पूर्व में वही पीएलएफआइ के लिए पुलिस की मुखबिरी करता था. संभावना है कि संगठन एवं उनके बीच आपसी रंजिश को लेकर बूरन का अपहरण किया गया है.

पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या घटना को पीएलएफआइ उग्रवादियों ने अंजाम दिया है, तो उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि अनुसंधान पूरी होने के बाद ही हो सकती है. बहरहाल जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें