Advertisement
स्कूलों में पास-फेल सिस्टम होगा लागू : डॉ नीरा यादव
रांची/चाईबासा: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति घटती रुचि को जागृत करने के लिये जल्द ही प्रदेश में स्कूलों में फिर से पास-फेल सिस्टम लागू किया जायेगा, क्योंकि ऐसा नहीं होने के कारण बच्चों में फेल होने का डर खत्म हो गया है. वे पढ़ाई में रुचि नहीं […]
रांची/चाईबासा: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति घटती रुचि को जागृत करने के लिये जल्द ही प्रदेश में स्कूलों में फिर से पास-फेल सिस्टम लागू किया जायेगा, क्योंकि ऐसा नहीं होने के कारण बच्चों में फेल होने का डर खत्म हो गया है. वे पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहे हैं. इतना ही नहीं शिक्षक भी अपनी प्रतिभा का पूरा श्रेय बच्चों को नहीं दे पा रहे हैं. फेल सिस्टम को फिर से शुरू करने के प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखा गया है.
शिक्षा मंत्री गुरुवार को चाईबासा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थी. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिये राज्य सरकार नयी योजना लागू करने जा रही है. विद्यालयों में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, पेयजल व शौचालय की सुविधा भी सरकार उपलब्ध करायेगी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चरणबद्ध तरीके से उक्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. अगले छह माह में सभी सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा दी जायेंगी.
डिग्री कॉलेज में बंद होगी इंटर की पढ़ाई
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से सभी डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दी जायेंगी. डिग्री कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होने से कॉलेज प्रशासन को परेशानी होती है. शिक्षा मंत्री कोल्हान विश्वविद्यालय के दौरे के क्रम में गुरुवार की शाम अंगीभूत कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों व शिक्षकों के साथ बैठक कर रही थीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बारी-बारी से सभी कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों से संबंधित कॉलेज की समस्याएं सुनीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement