12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाड़ में शिक्षक पर यौन शोषण का आराेप

रांची : तमाड़ निवासी युवती ने सोनाहातू निवासी शिक्षक बनमाली पुरान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मामला पहले तमाड़ थाना और उसके बाद रांची स्थित महिला थाना में पहुंचा है. मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपी शिक्षक ने तमाड़ निवासी एक युवक को युवती का पति […]

रांची : तमाड़ निवासी युवती ने सोनाहातू निवासी शिक्षक बनमाली पुरान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मामला पहले तमाड़ थाना और उसके बाद रांची स्थित महिला थाना में पहुंचा है.

मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपी शिक्षक ने तमाड़ निवासी एक युवक को युवती का पति बताते हुए उसके साक्ष्य महिला थाना में पेश किये. हालांकि, तमाड़ जारगो पंचायत के मुखिया जीवन मुंडा, ग्राम प्रधान और गांव के लोगों ने थाने में लिखित दिया है कि आरोपी शिक्षक का दावा गलत है. उनके गांव के युवक का पीड़ित युवती से कोई संबंध नहीं है.
शादी से इनकार किया तो थाने में की शिकायत : पीड़ित युवती का आरोप है कि वनमाली ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया और दूसरी शादी करने जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर वह पीड़िता ने तमाड़ पुलिस से शिकायत की. शादी के एक दिन पहले पुलिस उसके घर पहुंची तो वह फरार हो गया. बाद में तमाड़ पुलिस ने मामला महिला थाना रांची के सुपुर्द कर दिया़.
महिला थाने में हुई काउंसलिंग : महिला थाना में बुधवार को आरोपी बनमाली पुरान और पीड़िता को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था़ इस दौरान आरोपी ने तमाड़ के ही युवक को पीड़िता का पति बताते हुए दोनों का स्कैन फोटो पुलिस को सौंपा है़ काउंसिलिंग के दौरान वह युवक भी महिला थाना पहुंचा था़ उसने कहा कि आरोपी फर्जी फोटो देकर उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है. वह उसके खिलाफ केस करेगा़ आरोपी के पक्ष में झामुमो महिला मोरचा की पदाधिकारी रीना तिर्की, शांति तिर्की और सुनीता तिर्की भी थाना पहुंची थीं. इधर, महिला थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद ने बताया कि वह पूरे मामले को देख चुकी हैं. गुरुवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें