इस घटना से क्षुब्ध छात्र ने मंगलवार को विभाग के अन्य छात्रों के साथ प्राचार्य कक्ष पहुंचे अौर हंगामा शुरू कर दिया. छात्र शिक्षक के इस व्यवहार पर उन पर कार्रवाई मांग करने लगे. लगभग एक घंटे तक हंगामा चलने पर प्राचार्य ने उक्त शिक्षक को अपने कक्ष में बुलाया. शिक्षक ने बताया कि उन्होंने छात्र को थप्पड़ नहीं मारा था, बल्कि पीठ पर हल्के से मारा था. शिक्षक ने कहा कि अगर छात्र को मेरे इस व्यवहार से तकलीफ हुई है, तो वे उससे माफी मांगते हैं. शिक्षक ने सबों के बीच हाथ जोड़ कर छात्रों से माफी मांगी. यह देख छात्र शर्मिंदा हो गये अौर शिक्षक का पांव छू कर उनसे भी माफी मांगी अौर आशीर्वाद लिया.
Advertisement
गुरु पूर्णिमा के दिन शिक्षक ने छात्र से मांगी माफी
रांची: रांची कॉलेज में मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थित उत्पन्न हो गयी, जब गुरु पूर्णिमा के दिन एक शिक्षक छात्र से माफी मांग रहे थे. वहीं छात्र ने भी उक्त शिक्षक के पांव छू कर माफी मांगी और आशीर्वाद लिया. उस समय छात्रों व शिक्षकों की काफी भीड़ इकट्ठी थी. जानकारी के अनुसार सोमवार […]
रांची: रांची कॉलेज में मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थित उत्पन्न हो गयी, जब गुरु पूर्णिमा के दिन एक शिक्षक छात्र से माफी मांग रहे थे. वहीं छात्र ने भी उक्त शिक्षक के पांव छू कर माफी मांगी और आशीर्वाद लिया. उस समय छात्रों व शिक्षकों की काफी भीड़ इकट्ठी थी.
जानकारी के अनुसार सोमवार को बायोटेक्नोलॉजी का एक छात्र प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल के दौरान ज्यादा केमिकल ले लिया. इस पर रसायनशास्त्र के शिक्षक डॉ एनके राय ने विद्यार्थी को ज्यादा केमिकल लेने पर आपत्ति जताते हुए उसे डांट लगायी. इस पर छात्र ने कहा कि आप शिक्षक हैं, आपको बताना चाहिए कि कितना केमिकल लेना है. इस पर छात्र व शिक्षक में बहस होने लगी. इस दौरान शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ लगा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement