रांची:राज्य सरकार द्वारा शिड्यूल एरिया मेे तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने संबंधित अधिसूचना जारी करने से 52 हजार 553 रिक्त पदों पर नियुक्त का रास्ता साफ हो गया है. कैबिनेट ने शिड्यूल एरिया में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के शत प्रतिशत पदों को 10 साल स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने का फैसला लिया था.
साथ ही शिडयूल एरिया में रिक्तयों का ब्याेरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. कैबिनेट केफैसले के आलोक में कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने 14 जुलाई को शिडयूल एरिया में शत प्रतिशत सीटों को आरक्षित करने की अधिसूचना जारी कर दी.
रिक्तियों का ब्योरा
पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त
वनरक्षी 3883 470 3413
पुलिस 35028 27053 7975
चौकीदार 10251 7058 3193
कक्षपाल 1717 323 1394
राजस्व कर्मचारी 2135 1424 711
अमीन 305 115 190
जंजीरवाहक 483 101 382
आशु लिपिक 11 01 09
समाहरणालय लिपिक 3994 2918 1076
पंचायत सचिव 4423 2736 1687
जन सेवक 2935 2587 348
लिपिक 188 137 51
नर्स,एएनएम 4617 2617 2000
व्यवहार न्यायालय लिपिक 2020 1814 206
इंटर प्रशिक्षित शिक्षक 53098 44606 8492
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक 10623 5909 4714
जिलों ने रिक्तियों को ब्योरा सरकार को भेजा
कैबिनेट के फैसले के आलोक में शिडयूल एरिया के जिलों ने रिक्तियों को ब्योरा सरकार को भेज दिया है. इसमें तृतीय व चतुर्थ वर्ग के लिए कुल 1 लाख 56 हजार 889 पदों के स्वीकृत होने की बात कही गयी है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्वीकृत पदों के आलोक में 1 लाख 4 हजार 336 लोग कार्यरत हैं. और 52 हजार 553 पद रिक्त हैं. जिन विभागों के पद रिक्त हैं, उनमें वन पर्यावरण, राजस्व, पंजायती राज, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं. सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में पुलिस, चौकीदार, कक्षपाल, अमीन, पंचायत सचिव, लिपिक, नर्स और शिक्षकों के रिक्त पदों का उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 8492 रिक्त पद इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के हैं. सबसे कम आशुलिपिक के नौ पद रिक्त हैं.