Advertisement
जैप कर्मियों के बच्चों के लिए कई कार्यक्रम शुरू
रांची : जैप कर्मियों के बच्चों के लिए जैप मुख्यालय ने कई कार्यक्रम शुरू किये़ सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में जैप-एक के कमांडेंट अमोल वेणुकांत होमकर और जैप-10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता ने इसके बारे में जानकारी दी. दोनों अधिकारियों ने बताया कि जैप के कर्मी दुरूह क्षेत्र में काम करते हैं. इस कारण […]
रांची : जैप कर्मियों के बच्चों के लिए जैप मुख्यालय ने कई कार्यक्रम शुरू किये़ सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में जैप-एक के कमांडेंट अमोल वेणुकांत होमकर और जैप-10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता ने इसके बारे में जानकारी दी. दोनों अधिकारियों ने बताया कि जैप के कर्मी दुरूह क्षेत्र में काम करते हैं. इस कारण वह अपने परिवार व बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. इसका असर उनके बच्चों पर पड़ता है. इसको ध्यान में रखते हुए एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग ने कई कार्यक्रमों की शुरुआत की है.
इसके तहत बच्चों को पैक्ड लंच सहित चिड़िया घर जैसे मनोरंजक स्थल का भ्रमण कराना, महीने में एक बार बच्चों पर बनी फिल्म दिखाना, बच्चों के लिए पेंटिंग, भाषण, क्विज प्रतियोगिता, खेल-कूद आदि का आयोजन करना और महिलाओं के लिए कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करना शामिल हैं.
इस योजना के तहत 16 जुलाई को जैप-10 महिला बटालियन के पुलिसकर्मियों के बच्चों को अजंता सर्कस दिखाया गया. 17 जुलाई को जैप-एक के कर्मियों के बच्चों को जंगल बुक फिल्म दिखायी गयी. जैप-एक रांची में बास्केटबॉल का डे-बोर्डिंग भी चलाया जा रहा है, जिसमें कोच के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यक्रमों पर होनेवाले खर्च को पुलिस विभाग वहन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement