28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी ने हज आजमीनों के लिए एयर इंडिया से मांगा बड़ा विमान

मंथन. एयरपाेर्ट निदेशक के कार्यालय में हुई स्टेट हज कमेटी की बैठक रांची : बैठक के दौरान हज कमेटी के सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने एयर इंडिया से मांग की कि रांची से रवाना होनेवाले हज आजमीनों के लिए बड़ा विमान उपलब्ध कराया जाये. इस पर एयर इंडिया के अधिकारियों ने आश्वासन दिया […]

मंथन. एयरपाेर्ट निदेशक के कार्यालय में हुई स्टेट हज कमेटी की बैठक
रांची : बैठक के दौरान हज कमेटी के सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने एयर इंडिया से मांग की कि रांची से रवाना होनेवाले हज आजमीनों के लिए बड़ा विमान उपलब्ध कराया जाये. इस पर एयर इंडिया के अधिकारियों ने आश्वासन दिया के वे इस मांग को मुख्यालय तक पहुंचा देंगे.
बैठक में हज आजमीनों के लिए की जानेवाली अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई. तय हुआ कि हज यात्रियों की सुविधा के लिये वजूखाना, एहराम बांधने के लिए अंदर और बाहर (पुरुष व महिलाओं के लिये अलग-अलग) व्यवस्था की जायेगी. हज यात्रियों को छोड़ने आनेवाले आगंतुकों के लिये हज कमेटी द्वारा एक टेंट अौर गाड़ियों के लिए पार्किंग की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी. वहीं महिलाओं के लिये अंदर और बाहर अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी. बैठक में एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम, टर्मिनल मैनेजर मनोज सिंह, एयर इंडिया के मैनेजर विनोद मिंज, संजय शर्मा, विजय कुमार, अमृत लाल, सीआईएसएफ के डीसी नागेंद्र देवराय, नोडल अफसर तारीक अनवर, सुजाता भगत, राकेश कुमार सिंह, केके गोपाल, हरी प्रसाद, एम सोरेंग, जी कुल्लु, हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल होदा, हाजी शौकत, इकबाल हुसैन फातमी, शफीक अंसारी, आप्त सचिव आसीम हसन सहित अन्य उपस्थित थे.
रांची. मरहबा ह्यूमन साेसाइटी के अध्यक्ष डॉ असलम परवेज ने दिल्ली में हज कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर से मुलाकात की. उनके साथ झारखंड से जाने वाली आजमीन-ए- हज के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्हें 30 जुलाई को तसलीम महल, मेन रोड में होने वाले हज प्रशिक्षण शिविर के लिए आमंत्रित किया. डॉ असलम ने बताया कि चेयरमैन ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
रांची. रांची में हज हाउस के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जानी है. इसके लिए नगर विकास विभाग द्वारा परामर्शी शुल्क (एक करोड़ नौ लाख 19 हजार सात सौ रुपये) का आवंटन किया गया है. इसके लिए आइके वर्ल्ड वाइड एंड एससीपी कंसल्टेंट पीटीइ लिमिटेड कंसोर्टियम को डीपीआर तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है. हज हाउस का निर्माण 57 करोड़, पांच लाख 10 हजार 747 रुपये की लागत से होना है. इसमें परामर्शी शुल्क एक करोड़ 98 लाख 53 हजार 714 रुपये व जुडको को एजेंसी शुल्क 19 लाख 85 हजार 377 रुपये के भुगतान की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसमें प्रारंभिक राशि एक करोड़ नौ लाख 19 हजार 700 रुपये आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें