Advertisement
सीए फाइनल का रिजल्ट जारी रांची से 16 अभ्यर्थियों का चयन
सीए सीपीटी का भी रिजल्ट जारी, 164 विद्यार्थी हुए थे शामिल रांची : द इंस्टीट्यूट अॉफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स अॉफ इंडिया द्वारा सोमवार को सीए फाइनल 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें रांची के 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इसके अलावा सीए सीपीटी का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. […]
सीए सीपीटी का भी रिजल्ट जारी, 164 विद्यार्थी हुए थे शामिल
रांची : द इंस्टीट्यूट अॉफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स अॉफ इंडिया द्वारा सोमवार को सीए फाइनल 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें रांची के 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इसके अलावा सीए सीपीटी का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 164 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
सीए फाइनल में दोनों ग्रुपों में जिन विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. उनमें प्रतीक राजहंस, लोकेश केजरीवाल, भारत कुमार अग्रवाल, रवि शेखर, गौरव संगेनरिया, आशीष कुमार जैन, स्वाति शरण, शुभम कुमार लोहिया, नील सरस्वती, विनीत अग्रवाल , कुणाल कुमार, नेहा दयानी, गरिमा साबू, प्रतीक कुमार डोकानिया, प्रतीक जैन व चिराग मेवारा शामिल हैं. सीए फाइनल के प्रथम ग्रुप में 43 व द्व्रितीय ग्रुप में 57 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जबकि दोनों ग्रुप में 16 विद्यार्थी सफल हुए.
रांची फाइनांस कंपनी अपर बाजार के सुनील केजरीवाल के पुत्र लोकेश केजरीवाल भी सीए बन गये. वे अपनी सफलता से काफी उत्सािहत हैं. इन्होंने 10वीं की पढ़ाई सिंधिया स्कूल, ग्वालियर व 12वीं की पढ़ाई डीपीएस रांची से पूरी की. लोकेश के बड़े पिता व हिंदुस्तान टिंबर सप्लाई कंपनी लोवाडीह के ललित केजरीवाल ने इस सफलता पर बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement