Advertisement
हिनू में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाया गया, 60 मकान तोड़े गये
विरोध नहीं किया, मांग रहे थे कुछ दिनों की मोहलत रांची : हिनू स्थित इंदिरा पैलेस के पीछे एजी (महालेखाकार) की जमीन पर सोमवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान चार जेसीबी की मदद से 60 से अधिक कच्चे व पक्के मकान तोड़े गये़ इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाओ […]
विरोध नहीं किया, मांग रहे थे कुछ दिनों की मोहलत
रांची : हिनू स्थित इंदिरा पैलेस के पीछे एजी (महालेखाकार) की जमीन पर सोमवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान चार जेसीबी की मदद से 60 से अधिक कच्चे व पक्के मकान तोड़े गये़ इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध नहीं किया. सिर्फ कुछ दिनों की मोहलत मांग रहे थे.
स्थानीय लोगों का कहना था कि हम जानते हैं कि अतिक्रमण कर मकान बनाये हैं. इसलिए कुछ दिनों की मोहलत मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन बरसात में लोगों को बेघर कर रहा है. अभियान सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चला. अभियान के दौरान हंगामे की आशंका को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. अभियान से करीब 450 लोग प्रभावित हुए हैं.
लोगों ने अधिकारियों को सुनायी पीड़ा
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के समक्ष अपनी पीड़ा सुनायी, लेकिन अभियान नहीं रुका. मीना देवी ने कहा कि इसी घर में ब्याह कर आयी थी. चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. कहां जायेंगे, कहां रहेंगे. कोई ठिकाना नहीं है. कुछ और दिनों की मोहलत दे दें. वृद्ध तेतरी ने कहा कि घर में विक्षिप्त लड़का जटा धारी है. कोई किराये पर घर देने को तैयार नहीं है. ऐसे में कहां जायें. सरकार कहीं रहने की व्यवस्था करे, नहीं तो यहीं प्लास्टिक लगाकर रहेंगे. वहीं अन्य महिलाओं ने कहा कि सुबह से बच्चे भूखे हैं. खाना बनाने का भी मौका नहीं मिला है. ये लोग लोग पुलिस-प्रशासन को कोस रहे थे.
डोरंडा में भी अतिक्रमण हटाया गया
डोरंडा बांग्ला स्कूल रोड स्थित प्रधान महालेखाकार (पीएजी) के आवास परिसर से भी सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया़ जेसीबी से सरकारी जमीन पर झोपड़ी आदि बना कर रह रहे लोगों के घरों को उजाड़ दिया गया. 10 साल से अधिक पुराने मकान को भी तोड़ा गया़ इस दौरान लोगों ने डीएजी गौरव कुमार से कुछ मोहलत मांगी, लेकिन समय नहीं दिया गया़ लोगों ने वरीय अधिकारियों से हस्तक्षेप करने की मांग की है. लोग सांसद व विधायक से नाराज दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement