24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं की पार्टी है आजसू : सुदेश

चांडिल में हुआ आजसू पार्टी का ईचागढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन चांडिल : चांडिल डाक बंगला में रविवार को आजसू पार्टी का शपथ ग्रहण सह ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने विभिन्न पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को माला पहना कर […]

चांडिल में हुआ आजसू पार्टी का ईचागढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन
चांडिल : चांडिल डाक बंगला में रविवार को आजसू पार्टी का शपथ ग्रहण सह ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने विभिन्न पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया.
पार्टी में शामिल कार्यकर्ताओ को पार्टी हित में काम करने के लिए शपथ दिलायी गयी. साथ ही मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ खड़ी है.
झारखंडी भावना जब तक नहीं होगी, तब तक राज्य का विकास नहीं होगा. जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि ईचागढ़ के विस्थापितों के साथ यहां के जनप्रतिनिधि राजनीति कर रहे हैं. आजसू हमेशा आगे आकर समस्या का समाधान करती है. आजसू नेता खगेन महतो ने कहा कि आजसू संघषशील पार्टी है. विकास की भावना के साथ काम करती है. आजसू नेता कार्तिक महतो ने कहा कि आजसू जनहित की पार्टी है.
आजसू केंद्रीय समिति की बैठक 19 को बोकारो में : आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक 19 जुलाई को बोकारो में होगी. नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में दिन के 11 बजे से हाेनेवाली इस बैठक में पूर्व में लिये गये राजनैतिक एवं सांगठनिक प्रस्तावों की समीक्षा की जायेगी.
साथ ही राज्य के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में निर्णय लिये जायेंगे. यह जानकारी प्रवक्ता देवशरण भगत ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य के ज्वलंत विषय स्थानीय नीति, आरक्षण, विस्थापन, रोजगार आदि पर चर्चा की जायेगी. बैठक में केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारी की समीक्षा होगी. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, सभी विधायक एंव सभी केंद्रीय पदाधिकारी वह जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें