23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट हुए अनुबंध कर्मी, बनाया महासंघ

आह्वान . मोरहाबादी मैदान में हुई बैठक अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी है. अनुबंध कर्मी 25 व 26 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे. रांची : राज्य में विभिन्न विभागाें में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियाें ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अांदोलन की घोषणा की है. रविवार […]

आह्वान . मोरहाबादी मैदान में हुई बैठक
अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी है. अनुबंध कर्मी 25 व 26 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे.
रांची : राज्य में विभिन्न विभागाें में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियाें ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ अांदोलन की घोषणा की है. रविवार को विभिन्न संघों की बैठक दादा-दादी पार्क मोरहाबादी में हुई. मौके पर झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ का गठन किया गया. साथ ही सरकार पर अनुबंध कर्मियों की उपेक्षा का अारोप लगाते हुए आंदोलन की घोषणा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अनुबंधकर्मी अपने समायोजन तक एक मंच से सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. महासंघ ने सरकार से समायोजन नीति बनाने की मांग की है.
महासंघ के बैनरतले 25 व 26 जुलाई को राज्य भर के अनुबंधकर्मी विधानसभा का घेराव करेंगे. अगर इस दौरान अगर सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी, तो आगे भी विधानसभा का घेराव किया जायेगा. रविवार को विभिन्न अनुबंध कर्मियों के संघ को मिला कर एक समन्वय समिति भी बनायी गयी. राज्य समन्वय समिति में 31 लोगों को शामिल किया गया है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने पांच वर्ष से अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के लिए फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का पत्र जारी किया है.
बैठक में इन संगठनों ने लिया भाग
झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ, बीआरपी-सीआरपी महासंघ, झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मी संघ, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण इंप्लाइज एसोसिएशन, मलेरिया अनुबंध कर्मी संघ, झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ, झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी संघ, झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ, आइसीडीएस संघ, झारखंड समावेशी शिक्षा रिसोर्स शिक्षक संघ, एनवीबीडीसीपी अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें