25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन 17340 रुपये, संपत्ति छह करोड़ से अधिक की

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रारंभिक जांच में प्रमोद कुमार के पास छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का आकलन किया है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार प्रमोद कुमार के पास से अभी तक एक करोड़ से अधिक के नकद और जेवरात होने का पता चला है. इसके अलावा धनबाद में […]

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रारंभिक जांच में प्रमोद कुमार के पास छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का आकलन किया है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार प्रमोद कुमार के पास से अभी तक एक करोड़ से अधिक के नकद और जेवरात होने का पता चला है.

इसके अलावा धनबाद में उसके घर की कीमत का आकलन करीब पांच करोड़ रुपये किया गया है. घर के वास्तविक मूल्य के आकलन के लिए तकनीकी परीक्षण कोषांग से मदद ली जा रही है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार प्रमोद और उसकी पत्नी के नाम पर अन्य संपत्ति का मूल्यांकन अभी किया जा रहा है. अंतिम जांच में रकम और बढ़ सकती है.

उल्लेखनीय है कि झरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर 17340 रुपये के वेतन पर काम करनेवाले कर्मी प्रमोद कुमार के पास आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी एसीबी को मिली थी. प्रारंभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप सही पाये जाने पर एसीबी की टीम ने 22 जून को प्रमोद कुमार के आॅफिस और धनबाद के सहयोगी नगर स्थित आवास और उसके अन्य ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान नकद, जमीन के कागजात, पत्नी प्रिया के नाम पर फर्म हाउस के कागज, निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले थे. बाद में लॉकर की तलाशी पर जेवरात और संपत्ति से संबंधित अन्य पेपर मिले थे.

एसीबी के अधिकारियों के अनुसार पूर्व में प्रमोद के पिता आदित्य नारायण सिंह ने एसीबी के अफसरों को बताया था कि वह पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और उन्होंने आरा में जमीन बेची है. दोनों जगह से जो राशि मिली है, उससे ही आवास बनवाया गया है. इसके अलावा अन्य संपत्ति अर्जित की गयी है, लेकिन अभी तक सभी संपत्ति के वैध होने से संबंधित कागज एसीबी के पास प्रस्तुत नहीं किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें