Advertisement
ट्रेन से देवघर रवाना हुए चीफ जस्टिस
रांची : भारत के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर व जस्टिस अनिल आर दवे हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से शनिवार की रात 10.25 बजे देवघर के लिए रवाना हुए. उनके साथ झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व अन्य न्यायाधीश भी थे. 17 जुलाई को 10.15 बजे देवघर में झारखंड हाइकोर्ट के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का […]
रांची : भारत के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर व जस्टिस अनिल आर दवे हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से शनिवार की रात 10.25 बजे देवघर के लिए रवाना हुए. उनके साथ झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व अन्य न्यायाधीश भी थे. 17 जुलाई को 10.15 बजे देवघर में झारखंड हाइकोर्ट के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का चीफ जस्टिस श्री ठाकुर उदघाटन करेंगे. चीफ जस्टिस के लिए इस ट्रेन में एसी-टू का एक स्पेशल कोच लगाया गया था.
उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर रेड कारपेट बिछाया गया था. उनके आगमन से पूर्व तथा रवाना होने तक रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार व अन्य द्वार से यात्रियों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. उनके आगमन को देखते हुए कई मार्गों पर ट्रैफिक रोक दिया गया था. वहीं प्रवेश द्वार बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इधर, सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आर भानुमति शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement