Advertisement
धनबाद के एसएसपी सुरेंद्र झा हटाये गये
तोपचांची इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत का मामला रांची : तोपचांची थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत और धनबाद के राजगंज क्षेत्र में ट्रक चालक मो नाजिर को गोली मारने के मामले में मुख्यमंत्री ने धनबाद के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को हटाने का आदेश दिया है. रांची के ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे […]
तोपचांची इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत का मामला
रांची : तोपचांची थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत और धनबाद के राजगंज क्षेत्र में ट्रक चालक मो नाजिर को गोली मारने के मामले में मुख्यमंत्री ने धनबाद के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को हटाने का आदेश दिया है. रांची के ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे धनबाद के नये एसएसपी होंगे.
मुख्यमंत्री ने बाघमारा के तत्कालीन डीएसपी नजरुल होदा और हरिहरपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी संतोष रजक को निलंबित करने का आदेश दिया है. डीएसपी और दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलेगी. पूरे मामले की जांच सीआइडी के एसपी रैंक के अफसर करेंगे. तीन महीने के भीतर मामले की जांच पूरी की जायेगी.
14 जून को ट्रक चालक को गोली मारी गयी थी : 14 जून की अहले सुबह धनबाद के जीटी रोड पर राजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने ट्रक चालक मो नाजिर को गोली मार दी थी. पुलिस ने ट्रक के खलासी व एक अन्य व्यक्ति को कथित रूप से हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस टीम में बाघमारा के डीएसपी नजरुल होदा और हरिहरपुर थाना प्रभारी संतोष रजक थे.
घटनास्थल राजगंज थाना क्षेत्र में, प्राथमिकी तोपचांची में : घटनास्थल राजगंज थाना क्षेत्र में होने के बाद भी पुलिस ने घटना की प्राथमिकी तोपचांची थाना में दर्ज करायी. इंस्पेक्टर उमेश कच्छप तोपचांची थाना के प्रभारी थे. आरोप है कि उन पर मामले की जांच को लेकर दवाब बनाया जा रहा था. 17 जून की रात थाना परिसर में ही एक कमरे में उनका शव लटकता हुआ पाया गया. 19 जून को मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी (कैबिनेट सचिव एसएस मीणा और एडीजी सीआइडी) के गठन का आदेश दिया. कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी थी.
जांच कमेटी ने स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की अनुशंसा की थी : कमेटी ने जांच रिपोर्ट में कहा था कि राजगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर ट्रक चालक मो नाजिर को गोली मारने की घटना पुलिस की जिस टीम के साथ हुई, उसमें तोपचांची के पूर्व इंस्पेक्टर उमेश कच्छप शामिल नहीं थे.
ऐसा प्रतीत होता है कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी धनबाद के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को थी. हालांकि यह बात पुख्ता तौर पर तभी कही जा सकती है, जब इन घटनाओं को लेकर दर्ज सभी स्टेशन डायरी और प्राथमिकी की जांच सही तरीके से की जाये. उमेश कच्छप की मौत के सवाल पर जांच टीम ने कहा है कि उनके पुत्र ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनके पिता आत्महत्या नहीं कर सकते.
इसलिए इसकी पूरी जांच के बाद ही अंतिम तथ्य पर पहुंचा जा सकता है. इन तथ्यों का उल्लेख करते हुए जांच कमेटी ने पूरे मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की अनुशंसा की थी. गृह विभाग ने रिपोर्ट की समीक्षा कर सरकार को भेजी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement