रांची : प्रभात खबर समूह प्रकाशन के पाक्षिक अखबार पंचायतनामा का लोकार्पण शनिवार की सुबह सवा दस बजे राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू के हाथों होगा. पंचायतनामा पूरे उत्तर भारत में हिंदी का पहला एेसा पाक्षिक अखबार है, जो पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहियाओं, किसानों, ग्रामीण नौजवानों से संबंधित खबरों काे ही खास तौर पर फोकस करता है. पंचायतनामा का पहला अंक 24 पेज का है.
इसका आकार टेबलायड है. इसके सभी पन्ने रंगीन हैं. आम लोगों के लिए यह सहज ढंग से उपलब्ध हो, इसके लिए इसका मूल्य मात्र दो रुपये रखा गया है. विमोचन के बाद यह अखबार 18 जुलाई से सभी पाठकों के लिए उपलब्ध होगा. लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय मंत्री सरयू राय, सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, रांची की मेयर, डिप्टी मेयर, महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांजी, सूचना अायुक्त हिमांशु चौधरी आदि लोग मौजूद रहेंगे.