Advertisement
बीएयू के वीसी डॉ जार्ज जॉन ने इस्तीफा दिया
रांची/कांके : बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ जार्ज जॉन ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. राजभवन ने इसकी पुष्टि कर दी है. जानकारी के अनुसार कुलपति के इस्तीफा देने का कारण निजी बताया जा रहा है. हालांकि कुलपति ने राजभवन से 31 अगस्त 2016 तक विवि में सेवा देने की बात कही है. कुलपति […]
रांची/कांके : बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ जार्ज जॉन ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. राजभवन ने इसकी पुष्टि कर दी है.
जानकारी के अनुसार कुलपति के इस्तीफा देने का कारण निजी बताया जा रहा है.
हालांकि कुलपति ने राजभवन से 31 अगस्त 2016 तक विवि में सेवा देने की बात कही है. कुलपति डॉ जॉन ने चार सितंबर 2015 को विवि में योगदान किया था. इससे पूर्व विवि में डॉ एमपी पांडेय को राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा हटाया गया था. इसके बाद दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त रहे केके खंडेलवाल को कुलपति का प्रभार दिया गया था. बाद में सर्च कमेटी द्वारा डॉ जार्ज जॉन की नियुक्ति की गयी. कुलपति की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होती है. डॉ जॉन का कार्यकाल अभी लगभग दो वर्ष ही पूरा हो रहा है. इधर, कुलपति से इस बाबत पूछने पर उन्होंने बात को टाल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement