बेड़ो : दुनिया में ऐसा कोई कारखाना नहीं है, जो अनाज बनाता है. मात्र किसान ही हैं, जो अनाज उगाते हैं. आज झारखंड जल संकट से जूझ रहा है. ऐसे में झारखंड सरकार द्वारा जल स्तर बढ़ाने व वर्षा जल संचय के लिए डोभा-चेकडैम का निर्माण व पुराने तालाबों का गहरीकरण कराया जा रहा है.
ताकि खेत को पानी मिल सके व किसानों का आर्थिक-सामाजिक उत्थान हो. यह बातें जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव ने गुरुवार को अंचल कार्यालय बेड़ो में झारखंड वासियों के नाम संदेश देते हुए कही. उन्होंने कहा कि बरसात में डोभा, तालाब व चेकडैम में पानी भर रहा है. जिसमें आये दिन छोटे बच्चे नहाने के क्रम में अपनी जान गंवा रहे हैं.
इसका सबसे बड़ा कारण जागरूकता का अभाव है. सभी ग्रामवासी, शिक्षक, अभिभावक व स्थानीय प्रशासन इस मामले को लेकर ग्रामसभा में चर्चा करें. बच्चे स्कूल जायें, तो शिक्षक उन्हें जागरूक करें. उन पर निगरानी रखें. अभिभावक भी बच्चों का मार्गदर्शन करें व उन पर सतत निगरानी रखें. श्री उरांव ने कहा कि आये दिन बच्चों की डोभा में डूब कर मौत की खबर से वे काफी मर्माहत हैं.