Advertisement
शराब की राजनीति कर रहे हैं नीतीश: डॉ प्रेम
रांची : बिहार में नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार पर शराब के नाम की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश शराब के नाम पर 2019 में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जबकि यह कभी पूरा नहीं होगा. बिहार खस्ताहाल हो गया है. क्राइम का ग्राफ बढ़ता […]
रांची : बिहार में नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार पर शराब के नाम की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश शराब के नाम पर 2019 में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जबकि यह कभी पूरा नहीं होगा. बिहार खस्ताहाल हो गया है. क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
वह स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश शराब रोकने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं, जबकि बिहार में प्रतिबंध के बावजूद पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी हो रही है. यूपी, बंगाल, नेपाल और झारखंड से लोग अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं. पुलिस के लोग शराब के नाम पर वसूली में लगे हैं.
यही वजह कि जिन महिलाओं ने कभी शराबबंदी को लेकर नीतीश का समर्थन किया था, आज वही महिलाएं कह रही हैं कि पहले उनके पति 50 रुपये की शरीब पीते थे, आज वही शराब सौ में पी रहे हैं. डॉ कुमार ने कहा कि शराबबंदी के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया था, पर यह शराबबंदी पूर्ण रूप से होनी चाहिए. दुकानें बंद कर दी गयीं, पर शराब की फैक्टरियां अभी भी चल रही है, जबकि पार्टी ने अवैध शराब को भी बंद करने की मांग की थी.
डॉ प्रेम ने कहा कि दरअसल बिहार में नीतीश कुमार अब केवल मुखौटा हैं. सरकार लालू प्रसाद और सोनिया गांधी चला रहे हैं. अभी बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सात माह में सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. पेपर घोटाले में सीबीआइ जांच से सरकार पीछे हट गयी.
अब असल दोषियों को बचाकर कर बच्चों पर कार्रवाई की जा रही है. झारखंड से शराब तस्करी के बाबत सीएम रघुवर दास से नीतीश कुमार की वार्ता पर डॉ प्रेम ने कहा कि दरअसल नीतीश कुमार वार्ता करने नहीं बल्कि राजनीति करने आये थे.डॉ प्रेम ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को काफी कुछ दिया है. 1.65 लाख करोड़ का पैकेज दिया है.
सड़क और पुल की कई परियोजनाएं स्वीकृत की है. पर राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है. एम्स और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए अभी तक जमीन नहीं उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि बिहार का विकास हो, पर बिहार की सरकार ही यह नहीं चाहती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement