Advertisement
20 से 24 रुपये किलो मिल रहा आलू
रांची : आलू की कीमत फिर से वर्ष 2014 के स्तर को छू रही है. तब जुलाई-अगस्त में आलू 20 से 24 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. ठीक यही स्थिति इस वर्ष भी हो गयी है.पहले जहां पश्चिम बंगाल से अालू की आपूर्ति रोक देने से कीमतें बढ़ी थीं. वहीं इस बार मौसम व […]
रांची : आलू की कीमत फिर से वर्ष 2014 के स्तर को छू रही है. तब जुलाई-अगस्त में आलू 20 से 24 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. ठीक यही स्थिति इस वर्ष भी हो गयी है.पहले जहां पश्चिम बंगाल से अालू की आपूर्ति रोक देने से कीमतें बढ़ी थीं. वहीं इस बार मौसम व आवक को इसकी वजह बताया जा रहा है. शहर के हाट बाजारों में सफेद अालू 20 से 22 व लाल आलू 22 से 24 रुपये किलो मिल रहे हैं.
रोजाना के भोजन में शामिल आलू की यह कीमत आम लोगों को रास नहीं आ रही. कीमत में वृद्धि की यही रफ्तार रही, तो भुजिया-चोखा से काम चलाने वाले गरीबों की मुश्किलें अौर बढ़ेंगी.
खुदरा व्यापारी भी लाचार हैं. कीमत बढ़ जाने से आलू बेचने वाले हाट-बाजारों में भी कुछ कम दिख रहे हैं. खुदरा दुकानदारों के अनुसार, उन्हें लाल आलू दो हजार रुपये तथा सफेद अालू 1900 रुपये प्रति क्विंटल खरीदना पड़ रहा है. पर यह थोक मंडी का भाव नहीं है. पंडरा बाजार में लाल व सफेद अालू की कीमत 1600 से 1700 रुपये क्विंटल है. अालू के थोक व्यापारी प्रथम साहू के अनुसार, बरसात में आलू की आवक कम हो गयी है.
सामान्य दिनों में जहां हर रोज 20 से 22 ट्रक आलू रांची पहुंचता था, वहीं अभी प्रति दिन अाठ से 10 ट्रक अालू पश्चिम बंगाल तथा यूपी से आ रहा है. बरसात में ट्रक वाले किराया भी ज्यादा ले रहे हैं. वहीं इस मौसम में भीग जाने से आलू के खराब होने की रफ्तार भी बढ़ जाती है. इन दोनों वजहों से आलू व्यापारी कम आलू मंगा रहे हैं. श्री साहू ने बताया कि बरसात तक कमोबेश यही स्थिति रहेगी. इसके बाद आवक बढ़ने पर कीमत में गिरावट आ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement