Advertisement
न्यू मार्केट व राजभवन की बाउंड्री के पास से होर्डिंग हटाने का आदेश
रांची़ : रांची के उपायुक्त ने राजभवन की बाउंड्री व न्यू मार्केट के पास से नगर निगम के होर्डिंग्स हटाने का आदेश दिया है. वहीं रातू रोड चौक के पास से ट्रैफिक बूथ और ट्रैफिक सिग्नल को शिफ्ट करने को कहा. उपायुक्त ने रातू रोड में बन रही नाली को शीघ्र पूरा करने व सड़क […]
रांची़ : रांची के उपायुक्त ने राजभवन की बाउंड्री व न्यू मार्केट के पास से नगर निगम के होर्डिंग्स हटाने का आदेश दिया है. वहीं रातू रोड चौक के पास से ट्रैफिक बूथ और ट्रैफिक सिग्नल को शिफ्ट करने को कहा. उपायुक्त ने रातू रोड में बन रही नाली को शीघ्र पूरा करने व सड़क पर जहां-जहां कटिंग की गयी है, उसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया है.
श्री कुमार बुधवार को रिंग रोड, एनएच, बिजली सहित जिला उद्योग केंद्र से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने एनएच-23 के नजदीक पिस्का, राजबली सिंह के घर के सामने से सुधा डेयरी व रैन बसेरा कहीं और शिफ्ट करने को कहा.
वहीं काली बाबू स्ट्रीट के सामने से भी सुधा डेयरी के स्टॉल को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा. श्री कुमार ने कहा कि नये उद्योग की स्थापना के लिए वाणिज्यकर विभाग द्वारा वर्तमान में निबंधन नहीं किया जा रहा है. उपायुक्त ने इस समस्या के निराकरण के लिए उद्योग सचिव व वाणिज्यकर विभाग को पत्र लिखने की बात कही. झारक्राफ्ट द्वारा चलायी जा रही समितियों की भी जानकारी ली. बैठक में सभी अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement