12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत को सलाम: शहीद जवान अजय को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, कहा नक्सलियों के विरुद्ध सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार

रांची/हटिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नक्सली विकास विरोधी हैं. उन्हें सरेंडर करना होगा. विकास में बाधक बने नक्सलियों-अपराधियों के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार है. मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री धुर्वा सेक्टर-दो स्थित सीआरपीएफ की 133वीं बटालियन परिसर में शहीद अजय कुमार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित […]

रांची/हटिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नक्सली विकास विरोधी हैं. उन्हें सरेंडर करना होगा. विकास में बाधक बने नक्सलियों-अपराधियों के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार है. मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री धुर्वा सेक्टर-दो स्थित सीआरपीएफ की 133वीं बटालियन परिसर में शहीद अजय कुमार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
कोबरा बटालियन के जवान अजय कुमार सोमवार को लातेहार के बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये थे. शहीद को श्रद्धांजलि देनेवालों में एडीजी अभियान एसएन प्रधान, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर, आइजी अभियान एमएस भाटिया, स्पेशल ब्रांच के आइजी तदाशा मिश्र, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी समेत अन्य पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल थे.
अजय के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अजय कुमार ने राज्य के अमन और विकास के लिए अपना बलिदान दिया है. राज्य सरकार और यहां की जनता इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगी. दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार और झारखंड की जनता शहीद के परिवार के साथ है.
पांच नक्सली मारे गये : डीजीपी
पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि नक्सलियों का सफाया करने के लिए पड़ोसी राज्यों के डीजीपी से हर दिन विचार-विमर्श करते हैं. सभी राज्य मिल कर इसे खत्म करने में लगे हैं. उन्होंने 11 जुलाई को मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इससे नक्सलियों का मनोबल गिरा है.
जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली गया
पुलिस और माओवादी मुठभेड़ में शहीद हुए कोबरा बटालियन के जवान अजय कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर इंडिया के विमान से दिल्ली ले जाया गया. मालूम हो कि शहीद जवान पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बालचोर थाना क्षेत्र स्थित नवाहपींड गांव निवासी सोहन लाल के पुत्र थे. दिल्ली से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जायेगा.
नक्सलियों पर बढ़ायी जा रही दबिश
लातेहार और गढ़वा जिला से जुड़े छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. सर्च अभियान के दौरान बूढ़ा पहाड़ के आसपास से पुलिस ने 15 लैंड माइंस बरामद किया है, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि सर्च अभियान जारी है. पुलिस उस स्थान तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जहां पर नक्सली जमे हुए थे और मोरचा लेकर पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे. वहां पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है.
उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में अभियान के दौरान 11 जुलाई को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान शहीद हो गये थे. इस घटना के बाद लातेहार और गढ़वा जिला में प्रतिनियुक्त सीआरपीएफ के और जवानों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक अभियान में झारखंड जगुआर की कई असाल्ट ग्रुप को भी लगाया गया है.
बूढ़ा पहाड़ का इलाका लंबे समय से नक्सलियों के लिए सेफ जोन रहा है. छत्तीसगढ़ सीमा से जुड़े होने का फायदा नक्सली उठाते रहे हैं. यह क्षेत्र पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. वर्ष 2013 में भी इस क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. पुलिस अभियान के बाद नक्सली छत्तीसगढ़ निकल गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें