13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्सिल करेगा चंदवा पावर प्लांट को पुनर्जीवित : एमडी

रांची: चंदवा में प्रस्तावित पावर प्लांट के पुनर्जीवित होने के आसार बढ़ गये हैं. एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड(अर्सिल) यह काम करेगा. दो से तीन माह बाद अर्सिल पावर प्लांट के लिए वैसे प्रमोटर की तलाश करेगा जो इस पावर प्लांट का निर्माण कर इसे चला सके. यह जानकारी अर्सिल के सीइओ सह एमडी विनायक […]

रांची: चंदवा में प्रस्तावित पावर प्लांट के पुनर्जीवित होने के आसार बढ़ गये हैं. एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड(अर्सिल) यह काम करेगा. दो से तीन माह बाद अर्सिल पावर प्लांट के लिए वैसे प्रमोटर की तलाश करेगा जो इस पावर प्लांट का निर्माण कर इसे चला सके. यह जानकारी अर्सिल के सीइओ सह एमडी विनायक बहुगुणा ने दी. वह मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

श्री बहुगुणा ने बताया कि दो सप्ताह से पहले ही अर्सिल ने पावर प्लांट क्षेत्र को अपने अधिकार में ले लिया है. गौरतलब है कि पूर्व में इस पावर प्लांट का निर्माण अभिजीत ग्रुप द्वारा किया जा रहा था. पर बैंकों को कर्ज न चुकाने की वजह से वर्ष 2012 से अभिजीत ग्रुप ने पावर प्लांट की गतिविधि ठप कर दी. इसके बाद लोन देने वालेे बैंकर्स समिति और वित्तीय संस्थानों ने पांच हजार करोड़ के लोन को अर्सिल के हाथों बेच दिया. इसके बाद पिछले दिनों अर्सिल ने लगभग 600 एकड़ में बनने वाले पावर प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. वहां अपने सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया है.
सरकार सहयोग करे तो 18 माह में पहली यूनिट चालू हो सकती है : सीइओ ने बताया कि यूनिट का निर्माण कार्य बंद है. बैंकों ने अपने लोन को 15 मार्च 2015 के दिन अर्सिल को बेच दिया है. डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल(डीआरटी) से भी इसकी अनुमति मिल गयी है. अब अर्सिल की मंशा है कि इस पावर प्लांट को पुनर्जीवित करे. उन्होंने बताया कि अभी 600 एकड़ जमीन के कब्जे में लिया गया है. अब दो माह तक मूल्यांकन कराया जायेगा कि किस स्थिति में पावर प्लांट हैं. कितनी मशीनें हैं और कितनी नहीं है. चोरी की भी शिकायत मिली थी. सारी बातों का अध्ययन किया जायेगा. इसके बाद वैसे किसी प्रमोटर की तलाश की जायेगी. पर इस मामले में पुराने प्रमोटर अभिजीत ग्रुप सहयोग नहीं कर रहा है.

यहां 1100 मेगावाट का पावर प्लांट लगना है. दो चरणों में इसे पूरा किया जाना है. श्री बहुगुणा ने कहा कि कोल लिंकेज व प्लांट चलाने के लिए राज्य सरकार से सहयोग की अपेक्षा है. वह ऊर्जा सचिव व मुख्य सचिव से भी मिलेंगे. बाद मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. सरकार सहयोग करेगी तो 18 माह में पावर प्लांट आरंभ हो जायेगा. श्री बहुगुणा ने कहा कि पुराने कर्मचारियों में कुछ लोगों को रखा गया है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुंबई में नये पावर प्लांट की घोषणा करती है. पर यहां पांच हजार करोड़ के पावर प्लांट को खोलने की दिशा में भी प्रयास किया जाना चाहिए. अर्सिल के बाबत सीइओ ने बताया कि वर्ष 2002 में कर्ज वसूली के एक्ट आने के बाद अर्सिल कंपनी खुली है. जो बैंकों का एनपीए हो जाता है. अर्सिल वैसे एनपीए को खरीद लेता और अपने स्तर से उक्त संपत्ति का पुननिर्माण करता है. इसका मुख्यालय मुंबई में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें