23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय का 56वां स्थापना दिवस आज

रांची: रांची विश्वविद्यालय अपना 56वां स्थापना दिवस 12 जुलाई को मनायेगा. इस अवसर पर आर्यभट्ट सभागार में दोपहर 12:05 बजे स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगी. जबकि मुख्य वक्ता व सम्मानित अतिथि उत्तरप्रदेश तकनीकी विवि के पूर्व कुलपति प्रो आरके खंडाल होंगे. […]

रांची: रांची विश्वविद्यालय अपना 56वां स्थापना दिवस 12 जुलाई को मनायेगा. इस अवसर पर आर्यभट्ट सभागार में दोपहर 12:05 बजे स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगी. जबकि मुख्य वक्ता व सम्मानित अतिथि उत्तरप्रदेश तकनीकी विवि के पूर्व कुलपति प्रो आरके खंडाल होंगे. समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडेय करेंगे.
आधारभूत संरचना की कमी : रांची विश्वविद्यालय अपने 56वें पड़ाव पर पहुंच चुका है, लेकिन यह अब भी आधारभूत संरचना से जूझ रहा है. अंगीभूत कॉलेजों की स्थिति अभी भी पूरी तरह से नहीं सुधर सकी है. इस विवि अंतर्गत तीन कॉलेज रांची कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज अौर रांची वीमेंस कॉलेज अॉटोनोमस हैं. शिक्षकों की कमी सभी कॉलेज अौर स्नातकोत्तर विभाग झेल रहे हैं. स्नातकोत्तर स्तर पर दूसरी शिफ्ट में भी पढ़ाई शुरू हुई, लेकिन अभी तक यह कारगर नहीं बन पायी है. विद्यार्थी भले ही नामांकन ले लिये हैं, लेकिन उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा नहीं मिल पा रही है. कई विभागों में तो विद्यार्थी पहले शिफ्ट में ही बैठ कर अपनी कक्षा पूरी कर रहे हैं. विवि में परीक्षा प्रणाली में अभी तक खास परिवर्तन नहीं आ पाया है. विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने की बात की जा रही है, लेकिन अभी तक इस अनुरूप आधारभूूत संरचना अौर शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. विवि अभी तक नैक से अपना मूल्यांकन नहीं कर पाया है.

हालांकि, इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं. विवि में नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. इस विवि में पांच कॉलेजों को छोड़ कर बाकी के 11 अंगीभूत कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहे हैं. विवि में भी दो महत्वपूर्ण पद वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक प्रभारी के भरोसे चल रहे हैं. सामान्य कोर्स में अभी भी 13 से 15 रुपये शिक्षण शुल्क हैं. वहीं वोकेशनल कोर्स में विद्यार्थियों की मांग बढ़ी है. हालांकि इस क्षेत्र में भी काफी सुधार की आवश्यकता है.

प्रोवीसी ने किया परीक्षा विभाग का निरीक्षण
रांची विवि के प्रोवीसी प्रो शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने सोमवार को विवि मुख्यालय स्थित परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से एक-एक कर मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया. प्रोवीसी विभाग के कामकाज से भी परिचित हुए. इस दौरान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें