24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ अगस्त को रांची से मदीना के लिए उड़ेगा हज का पहला विमान

।।राजकुमार।। रांची : राज्य के आजमीने हज का का पहला विमान आठ अगस्त को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से मदीना के लिए उड़ेगा . एयरपोर्ट से यह विमान दिन के 10.20 बजे उड़ेगा अौर इसी दिन शाम चार बजे मदीना पहुंचेगा. इस बार एयर इंडिया के विमान से प्रत्येक दिन 140 हज यात्रियों का जत्था […]

।राजकुमार।।

रांची : राज्य के आजमीने हज का का पहला विमान आठ अगस्त को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से मदीना के लिए उड़ेगा . एयरपोर्ट से यह विमान दिन के 10.20 बजे उड़ेगा अौर इसी दिन शाम चार बजे मदीना पहुंचेगा. इस बार एयर इंडिया के विमान से प्रत्येक दिन 140 हज यात्रियों का जत्था जायेगा .
छोटा बोइंग विमान उपलब्ध होने के कारण प्रति दिन 140 लोग ही हज पर जा सकेंगे . मालूम हो कि इससे पहले बड़ा बोइंग विमान आता था. जिसमें एक बार में दो से अधिक हज यात्री वहां के लिए उड़ान भरते थे . हज यात्रियों की यात्रा 45 दिनों की होगी. 8 अगस्त वाले यात्री 21 को जेद्दाह से रात साढ़े ग्यारह बजे उड़ेगे व 22 सितंबर को दिन के 10.10 बजे रांची पहुंचेगा .
Undefined
आठ अगस्त को रांची से मदीना के लिए उड़ेगा हज का पहला विमान 3
रांची से आखिरी विमान 27 अगस्त को उड़ेगा अौर जेद्दाह से सात अक्तूबर को उड़ेगा और आठ को दिन के दस बजे रांची पहुंचेगा . नौ से लेकर 20 अगस्त तक दिन के 10.20 बजे व 21 से लेकर 27 तक में सिर्फ 24 अगस्त को छोड़कर हर दिन विमान दिन के 10.10 बजे उड़ेगा . सिर्फ 24 को विमान दिन के एक बजे उड़ेगा . 21 से 27 तक का जत्था हर दिन मदीना के बजाय जेद्दाह जायेगा अौर उनकी वापसी मदीना से होगी .
Undefined
आठ अगस्त को रांची से मदीना के लिए उड़ेगा हज का पहला विमान 4
मदीना से सात अक्तूबर को आखिरी जत्था उड़ेगा और आठ को दिन के दस बजे रांची पहुंचेगा . हर दिन यात्रियों को तीन से चार घंटे पहले एयरपोर्ट में बने हज टरमिनल में रिर्पोटिंग करना होगा . ताकि उनकी सभी कागजी प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली जा सके . जुलाई के चौथे सप्ताह तक किस दिन कौन से जिलों का जत्था जायेगा यह तय हो जायेगा . इसका शिडियूल फिलहाल नहीं बन पाया है. इसके बनते ही हज यात्रियों को इसकी सूचना दे दी जायेगी .
हज यात्रियों को सीधे घर पर मिलेगा हज गाइड
रांची : हज यात्रियों को इस बार हज गाइड उनके घर के पते पर डाक से घर पर मिलेगा. यह नयी व्यवस्था इस बार लागू की गयी है. अमूमन इससे पहले प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें यह गाईड दे दिया जाता था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें