Advertisement
राजधानी रांची में ड्रीम रन का आयोजन, घर-घर गूंजे एक ही नारा पांच पेड़ परिवार हमारा
रांची: पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने में पेड़-पौधों के योगदान की महत्ता बताने और लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने गैर सरकारी संगठन के साथ मिल कर राजधानी रांची में ड्रीम रन का आयोजन किया. कला, संस्कृति, पर्यटन एवं युवा विभाग और गैर सरकारी संस्था कोशिश ए डिवाइन […]
रांची: पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने में पेड़-पौधों के योगदान की महत्ता बताने और लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने गैर सरकारी संगठन के साथ मिल कर राजधानी रांची में ड्रीम रन का आयोजन किया. कला, संस्कृति, पर्यटन एवं युवा विभाग और गैर सरकारी संस्था कोशिश ए डिवाइन हैंड फाउंडेशन संस्थान के बैनर तले रविवार को रांची दौड़ी. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के हर किसी को पांच पेड़ लगाने के आग्रह को लोगों तक पहुंचाया गया. ड्रीम रन में शामिल लोगों का संदेश था- घर-घर गूंजे एक ही नारा, पांच पेड़ परिवार हमारा.
पौधरोपण के लिए प्रेरित करते रनर्स ने रास्ते में मिलनेवाले राहगीरों से भी राज्य को हरा-भरा बनाने के लिए अपने घर या आसपास के खाली स्थानों पर कम से कम पांच पौधे लगाने की अपील की. सुबह सात बजे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने ड्रीम रन को हरी झंडी दिखायी. मोरहाबादी मैदान से दौड़ शुरू हुई और रेडियम रोड, कचहरी रोड होते हुए जयपाल सिंह स्टेडियम में आकर समाप्त हुई. इस मौके पर लोगों को पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया. बताया गया कि पौधा लगाने के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है. अगर राज्य का हरेक व्यक्ति पांच पौधा लगाने के संकल्प को अपना ले, तो पूरा राज्य हरा-भरा होगा. आयोजन में विभागीय अधिकारियों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही.
खुशबू बनी विजेता, जीते 15000 रुपये : खुशबू कुमारी ड्रीम रन की विजेता बनी. लगभग 500 प्रतिभागियों में खुशबू बेस्ट रनर रही. विजेता बनने पर रांची की मेयर आशा लकड़ा ने खुशबू को पुरस्कृत किया. खुशबू को 15 हजार रुपये मिले. वहीं फर्स्ट रनरअप को 10 हजार और सेकेंड रनरअप को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. 20 अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement