10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने की घोषणा, झारखंड में लागू होगा ग्रीन क्रेडिट अभियान

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जल, जंगल, जमीन और जलवायु हमारी विरासत है. ये झारखंड की पहचान है. इसे बचाये रखना हमारी जिम्मेवारी है. हम आनेवाली पीढ़ी को हरित प्रदेश दें, इसके लिए सभी को साथ मिल कर काम करना होगा. हम कार्बन क्रेडिट के लिए जल्द ही झारखंड में ग्रीन क्रेडिट अभियान […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जल, जंगल, जमीन और जलवायु हमारी विरासत है. ये झारखंड की पहचान है. इसे बचाये रखना हमारी जिम्मेवारी है. हम आनेवाली पीढ़ी को हरित प्रदेश दें, इसके लिए सभी को साथ मिल कर काम करना होगा. हम कार्बन क्रेडिट के लिए जल्द ही झारखंड में ग्रीन क्रेडिट अभियान लागू करेंगे. इसके तहत जहां उद्योग का निर्माण, सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के कारण पेड़ कटेंगे, वहां उसी अनुपात में पौधारोपण किया जायेगा. श्री दास रविवार को राजधानी रांची में पौधारोपण के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
दो शब्दों ने भारत व झारखंड को पीछे रखा : मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से दो शब्दों ने भारत और झारखंड को पीछे रखा है. मुझे क्या और मेरा क्या, इन दोनों शब्दों के कारण जिस ऊंचाई पर हमें होना चाहिए था, हम नहीं पहुंच पाये. अब समय बदल गया है. लोग अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक हो गये हैं. उन्होंने कहा कि सारे काम लाभ के लिए नहीं किये जाते हैं. कुछ काम ऐसे होते हैं, जो हमें आनंद प्रदान करते हैं. यही हमें आत्मिक संतुष्टि प्रदान करते हैं. वृक्ष लगाना आनंद का विषय है.
जन्मदिन पर पांच पौधे लगायें, देखभाल भी करें
उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों के जन्मदिन पर कम से कम पांच पौधे लगायें और उनकी देखभाल करें. झारखंड में सदियों से पेड़-पौधे को पूजा जाता रहा है. करम पूजा हो या सरहुल का त्योहार हमारे यहां प्रकृति को पूजा जाता है. इसके अलावा यह हमारी अर्थव्यवस्था से भी जुड़ा हुआ है. गांवों में लोग आम, अमरूद, पपीता आदि के पेड़ लगा कर उसे अपनी कमाई का साधन बनाते हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को हरियाली शपथ दिलायी. कार्यक्रम में विधायक रामकुमार पाहन, डॉ जीतूचरण राम, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें