Advertisement
पुलिस की पिटाई से घायल नितेश अस्पताल में भर्ती
रांची : पुलिस की मारपीट से घायल नितेश को शनिवार की शाम इलाज के लिए परिजन बुंडू सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से बेहतर इलाज के परिजन उसे साथ लेकर रिम्स पहुंचे. परिजनों के अनुसार नितेश की छाती और हाथ में दर्द है. इसलिए शनिवार की रात उसका एक्स- रे कराया गया है. नितेश के […]
रांची : पुलिस की मारपीट से घायल नितेश को शनिवार की शाम इलाज के लिए परिजन बुंडू सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से बेहतर इलाज के परिजन उसे साथ लेकर रिम्स पहुंचे. परिजनों के अनुसार नितेश की छाती और हाथ में दर्द है. इसलिए शनिवार की रात उसका एक्स- रे कराया गया है.
नितेश के मामा विनय कुमार ने बताया कि नाबालिग रूपेश को मरते हुए नितेश ने अपनी आंखों के सामने देखा लिया है. इसलिए पुलिस हिरासत से शुक्रवार को लौटने के बाद से ही नितेश घबड़ाया हुआ है. नितेश ने शुक्रवार से कुछ खाया भी नहीं है. घटना के बाद वह काफी डरा हुआ भी है.
इधर, नितेश ने बताया वह गत सोमवार को मेला देखने के लिए अपने दोस्त से बाइक लेकर रांची गया था.उसके साथ एक अन्य भी बाइक पर था. रांची से वापस लौटने के दौरान दशम फॉल के समीप बाइक खराब हो गयी. पुलिस ने बाइक चेकिंग के दौरान उसे रोक लिया. पुलिस ने बाइक के पेपर मांगे, लेकिन बाइक का पेपर उसके पास नहीं था. तब बाइक जब्त कर उसे छोड़ दिया गया, यह कहते हुए कि बाइक का पेपर लेकर थाना आ जाना.
इसके बाद बाइक भी छोड़ दिया जायेगा. नितेश ने बताया कि फिर उसे मंगलवार को यह कहते हुए पुलिस ने पकड़ा था कि बाइक का पेपर कहां है. इसके बाद उसके साथ मारपीट की जाने लगी. पुलिस ने कहा कि तुम नक्सलियों तक हथियार सप्लाई करते हो. नितेश ने बताया कि वह पुलिस से यह अनुरोध करता रहा कि एक बार उसका रिकॉर्ड चेक कर लीजिए, लेकिन पुलिस ने उसकी किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement