Advertisement
बड़ा तालाब में विवेकानंद की 30 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी
रांची : राजधानी के बड़ा तालाब में टापू पर स्वामी विवेकानंद की 30 फीट ऊंची प्रतिमा (कांसा से बनी) लगायी जायेगी. इसके लिए मेकॉन लिमिटेड को पर्यटन विभाग ने परामर्शी के रूप में नियुक्त किया है. मेकॉन ने टापू की मिट्टी जांच कर वहां निर्माण कार्य करने और मूर्ति लगाने की संभावना की तलाश शुरू […]
रांची : राजधानी के बड़ा तालाब में टापू पर स्वामी विवेकानंद की 30 फीट ऊंची प्रतिमा (कांसा से बनी) लगायी जायेगी. इसके लिए मेकॉन लिमिटेड को पर्यटन विभाग ने परामर्शी के रूप में नियुक्त किया है. मेकॉन ने टापू की मिट्टी जांच कर वहां निर्माण कार्य करने और मूर्ति लगाने की संभावना की तलाश शुरू कर दी है. अगामी एक माह में प्रतिमा निर्माण का कार्य भी आवंटित कर दिया जायेगा.
प्रतिमा का निर्माण देश के प्रसिद्ध कलाकार करेंगे़ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास मेडिटेशन हॉल भी बनाया जायेगा. हॉल का उपयोग अध्यात्म व ध्यान संबंधी कार्यों के लिए किया जायेगा. टापू तक पहुंचने के लिए तालाब के किनारे से हैंगिंग पुल का निर्माण किया जायेगा. यह पानी की सतह से ऊपर बनाया जायेगा, ताकि बोटिंग में कोई व्यवधान नहीं हो. राज्य सरकार बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण भी करायेगी. इसकी जिम्मेवारी नगर विकास विभाग को सौंपी गयी है.
10 करोड़ से अधिक होंगे खर्च :
प्रतिमा लगाने पर सरकार 10 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी. मेकॉन को परामर्शी के लिए 65 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा. इस राशि के एवज में मेकॉन पुल, मेडिटेशन हॉल और हैंगिंग ब्रिज के निर्माण की योजना तैयार करने के साथ कार्य की मॉनिटरिंग भी करेगा. काम का टेंडर निर्धारित करने में भी मेकॉन भूमिका निभायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement