रांची : राजधानी रांची में चार दिन पहले हुई बारिश ने हरमू नदी के सौंदर्यीकरण कार्य (87 करोड़ की लागत से) की पोल खोल कर रख दी. बारिश से नदी के किनारे बनाये गये तटबंध कई जगह टूट गये. वहीं किनारे में जगह-जगह लगाये गये गैबियन बह गये.
करम चौक से लेकर हरमू पुल तक 3.5 किलोमीटर के दायरे में सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था. इसके तहत इन इलाकों में गैबियन लगा कर इसके ऊपर में ढलाई की गयी थी. परंतु बारिश के बाद नदी में आये पानी ने इस ढलाई स्थल के नीचे की मिट्टी का ही कटाव कर डाला. अत्यधिक कटाव होने के कारण ढलाई के नीचे का स्थल खोखला हो गया और ढलाई का यह पार्ट टूट कर नदी में ही गिरने लगा.