डीएसपी ने दारोगा को यह निर्देश दिया है कि मिसी ने जर्मनी में प्रेम कुमार के खिलाफ जो केस दर्ज कराया था, उससे संबंधित कागजात प्राप्त करने का प्रयास किया जाये. प्राथमिकी में शामिल प्रेम कुमार के अन्य रिश्तेदारों की संलिप्तता की अभी जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि मिसी के पिता ने बरियातू थाना में केस दर्ज कराया था.
पुलिस की जांच रिपोर्ट के अनुसार मिसी मीमांशा ने नागपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 2004 से 2008 तक पढ़ाई की थी. पढ़ाई के दौरान ही उसकी मुलाकात प्रेम कुमार से हुई. मार्च 2011 में मिसी दिल्ली आकर एक बैंक में नौकरी करने लगी. अक्तूबर 2011 वह चेन्नई चली गयी और वहां नौकरी करने लगी. प्रेम कुमार भी चेन्नई में ही नौकरी करता था. नवंबर 2012 में दोनों साथ रांची आये और 16 नवंबर को उन्होंने कोर्ट मैरेज कर लिया. शादी के बाद दोनाें चेन्नई लौट गये. शादी के बाद प्रेम कुमार मिसी के साथ मारपीट करने लगा. मिसी के पिता ने जब प्रेम कुमार से सामाजिक रूप से शादी करने का आग्रह किया, तो प्रेम कुमार के परिजन दहेज की मांग करने लगे. प्रेम कुमार के माता- पिता और अन्य लोग चेन्नई जाकर मिसी को प्रताड़ित किया.
अक्तूबर 2015 में प्रेम कुमार चेन्नई की नौकरी छोड़ कर जर्मनी चला गया. जर्मनी जाने से पहले उसने मिसी से दो लाख रुपये भी लिये. इससे पहले 19 जनवरी 2015 को दोनों की शादी रजरप्पा मंदिर में हुई. 20 जनवरी को सीएमपीडीआइ स्थित कम्यूनिटी हॉल में रिसेप्शन भी हुआ. शादी और रिसेप्शन में मिसी के पिता ने सात लाख खर्च किये. प्रेम कुमार को 1.15 लाख रुपये की सोने की चेन, अंगूठी, कपड़ा और अन्य सामान दिये. मिसी को उसके पिता ने लाखों रुपये के जेवरात दिये. 21 जनवरी, 2015 को दोनों वापस चेन्नई लौट गये. जर्मनी जाने के बाद प्रेम कुमार पत्नी मिसी को फोन कर कहने लगा कि तुम भारत में ही रहो. 24 अप्रैल 2015 को मिसी भी जर्मनी पहुंची. जहां प्रेम उसे लगातार परेशान करने लगा. मारपीट और रुपये की मांग करने लगा. मिसी के पिता ने बाद में फिर से संजय को पांच लाख रुपये दिये. इसके बावजूद संजय का व्यवहार नहीं बदला.
प्रताड़ना से तंग आकर एक बार मिसी को जर्मनी में पुलिस को बुलाना पड़ा. जिसे लेकर जर्मनी में प्रेम के खिलाफ मामला दर्ज है. अप्रैल 2016 में प्रेम ने पत्नी मिसी को घर से बाहर निकाल दिया. प्रेम ने अपना वीजा भी बढ़वा लिया, लेकिन मिसी का नहीं बढ़वाया. प्रताड़ना से तंग आकर जुलाई में मिसी रांची लौट आयी. मिसी ने मामले की जानकारी अपने पिता और परिजनों को दी. इसके बाद मामले में मिसी के पिता की लिखित शिकायत पर बरियातू थाना में केस दर्ज किया गया. केस में दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप रानी बगान निवासी प्रेम कुमार, प्रेम कुमार की मां, भाई संजय कुमार व उसकी पत्नी पर था. हालांकि जांच में अभी प्रेम कुमार के अलावा किसी पर आरोप साबित नहीं हुआ है. इधर, बचाव में संजय कुमार की पत्नी दंद्रवती ने भी एक आवेदन पुलिस को दिया है. जिस पर जांच की जा रही है. वहीं, प्रेम कुमार के परिजनों का कहना है प्रेम कुमार पर दबाव बनाने के लिए गलत आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है.