28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में जाकिर,सज्जू व माेइन पर हत्या का आरोप साबित

रांची: बीआइटी ओपी क्षेत्र के पिपरा चौड़ा गांव में नसीम अंसारी की हत्या में शामिल होने का आरोप अनुसंधान में सज्जू खान, जाकिर अंसारी और कारी मोइन पर सही पाया गया है. जाकिर की हत्या शीरत नगर स्थित 88 डिसमिल जमीन के विवाद में हुई थी. जमीन अबुल कलाम का है, जो नसीम का रिश्तेदार […]

रांची: बीआइटी ओपी क्षेत्र के पिपरा चौड़ा गांव में नसीम अंसारी की हत्या में शामिल होने का आरोप अनुसंधान में सज्जू खान, जाकिर अंसारी और कारी मोइन पर सही पाया गया है. जाकिर की हत्या शीरत नगर स्थित 88 डिसमिल जमीन के विवाद में हुई थी. जमीन अबुल कलाम का है, जो नसीम का रिश्तेदार है.

उस जमीन पर जाकिर अंसारी की नजर थी और जमीन पर जाकिर अंसारी का कब्जा भी था. इस बात का विरोध नसीम अंसारी करता था. नसीम को रास्ते से हटाने के लिए ही जाकिर ने उसकी हत्या करवा दी. अनुसंधान में आरोप सही पाये जाने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने तीनों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है. फरार रहने की स्थित में डीएसपी ने उनके घर के सामान की कुर्की जब्ती का अादेश जारी किया है. साथ ही हत्याकांड में शामिल सज्जू के एक अन्य सहयोगी के बारे में सत्यापन के बाद गिरफ्तारी का अादेश डीएसपी ने जारी किया है.

88 डिसमिल जमीन काे लेकर था विवाद
शीरतनगर स्थित जिस जमीन विवाद को लेकर नसीम की हत्या की बात सामने आयी थी, उस जमीन के संबंध में विस्तार से जानकारी एकत्र करने के लिए डीएसपी ने निर्देश दिया है. अनुसंधान में जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार नेवरी गांव निवासी रजफ के साथ नसीम की मुलाकात हुई थी. नसीम ने रजफ से कहा कि पीपरा चौड़ा चलना है एक आदमी से मिलने के लिए. दोनों बाइक से साथ पिपरा चौड़ा पहुंचे. वहां पहले से सज्जू खान नसीम के आने का इंतजार कर रहा था. सज्जू ने दोनों को बैठने के लिए कुरसी दी और आपस में बात करने लगे. इसी दौरान जाकिर अंसारी और कारी मोइन एक चाहरदीवारी के पास से ताक- झांक कर रहे थे. इसी बीच जाकिर ने कहा कि लेट नहीं करना है. यह सुनते ही सज्जू खान और उसके साथी ने तेज धारदार हथियार से जाकिर की गला काट कर हत्या कर दी और रजफ पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद चारों लोग साथ में शीरतनगर की ओर भागे.
20 जून की रात तलवार से काट दिया गया था नसीम का गला
उल्लेखनीय है कि नसीम की हत्या 20 जून की रात तलवार से काट कर पिपरा चौड़ा गांव में कर दी गयी थी. घटना को लेकर रजफ के बयान पर सज्जू खान, जाकिर, कारी मोइन और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी बीआइटी ओपी के दारोगा नारायण सिंह को सौंपी गयी थी. उन्होंने केस का आरंभिक अनुसंधान पूरा कर लिया है. पुलिस पूर्व में घटनास्थल से जब्त सामान को एफएसएल के पास जांच के लिए भेज चुकी है. इसके अलावा प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस 30 जून को न्यायालय से वारंट ले चुकी है. पुलिस आरोपियाें की तलाश में छापेमारी भी कर रही है, लेकिन आरोपियों के बारे में पुलिस को सुराग नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें