स्पा में उसे 17000 रुपये वेतन मिलता था़ वह घर भी रुपये भेजती थी़ उसने पासपार्ट भी बनवा लिया था़ वह विदेश जाना चाहती थी़ मुंबई में बैंक में काम करनेवाला उसका एक ब्वॉयफ्रेंड है, जिससे वह शादी करना चाहती है़ इधर, दीया सेवा संस्थान की सचिव सीता स्वांसी ने कहा कि जिस लड़की को काम से हटा दिया गया, उन लड़कियों ने पुलिस को स्पा में देह व्यापार के संबंध में कंप्लेन किया था़ मुझे खुशी है कि झारखंड की युवती ने गलत करने से मना कर दिया और देह व्यापार की दलदल में जाने से बच गयी़
Advertisement
मुंंबई से छुड़ायी गयी चाईबासा की युवती, ब्लैक ब्यूटी कहती थी लड़कियां
रांची: मुंबई ब्यूटी पार्लर व स्पा से मुक्त करा कर चाईबासा की युवती को मुंबई पुलिस लेकर रांची पहुंची़ पुलिस युवती को दीया सेवा संस्थान के बरियातू स्थित कार्यालय में लेकर आयी़ मुंबई स्थित उस पार्लर व स्पा में देह व्यापार चलने की सूचना पर छापामारी की गयी थी़ छापामारी में थाइलैंड, नेपाल, मुंबई व […]
रांची: मुंबई ब्यूटी पार्लर व स्पा से मुक्त करा कर चाईबासा की युवती को मुंबई पुलिस लेकर रांची पहुंची़ पुलिस युवती को दीया सेवा संस्थान के बरियातू स्थित कार्यालय में लेकर आयी़ मुंबई स्थित उस पार्लर व स्पा में देह व्यापार चलने की सूचना पर छापामारी की गयी थी़ छापामारी में थाइलैंड, नेपाल, मुंबई व झारखंड की नौ युवतियों को हिरासत में लिया गया था़ इन नौ युवतियों में एक झारखंड के चाईबासा की रहनेवाली थी़ मुंबई पुलिस ने मुंबई रेस्क्यू फाउंडेशन से संपर्क किया और चाईबासा के युवती के बारे मेें जानकारी हासिल की़ युवती के पिता रामचंद्र कैबरतो ने युवती की तलाश के लिए दीया सेवा संस्थान को अप्रैल में ही आवेदन दिया था़.
दीया सेवा संस्थान ने मुंबई रेस्क्यू फाउंडेशन से संपर्क कर उस युवती के संबंध में बताया था़ सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद मुंबई पुलिस ने महिला हवलदार नीता व एक अन्य सिपाही के साथ युवती को रांची भेजा़ युवती के पिता व भाई मनोज को सूचना दे दी गयी थी़ वे लोग युवती काे चाईबासा ले जाने के लिए बरियातू स्थित दीया सेवा संस्थान के कार्यालय आये हुए थे़
ब्लैक ब्यूटी कहती थी लड़कियां
युवती ने बताया कि वह वर्ष 2012 में काम करने के लिए अपनी सहेलियों के साथ मुंबई भाग गयी थी़ उसने पहले ब्यूटी पार्लर में काम किया़ पार्लर में उसे कर्मचारी व मालिक ब्लैक ब्यूटी के नाम से पुकारते थे़ पकड़े जाने के सात महीने पहले वह स्पा में काम करती थी़ स्पा में मुंबई के लोगों के साथ विदेशी महिला-पुरुष भी आते थे़ फिल्मी व सीरियल के कलाकार जैसे आयुष्मान खुराना, राखी सावंत, माही विज, रतन राजपूत सहित कई कलाकारों का उस स्पा में आना-जाना था़ स्पा में महिला-पुरुष दोनों का बॉडी मसाज युवतियां ही करती थी़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement