Advertisement
झारखंड में कानून का राज नहीं : बाबूलाल
जामताड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रघुवर सरकार ने संविधान की 10वीं अनुसूची का मखौल बना कर रख दिया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र के प्रकरण में सरकार और प्रशासन अंधे बने बैठे हैं. श्री मरांडी बुधवार को जामताड़ा परिसदन में प्रेसवार्ता कर रहे थे. […]
जामताड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रघुवर सरकार ने संविधान की 10वीं अनुसूची का मखौल बना कर रख दिया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र के प्रकरण में सरकार और प्रशासन अंधे बने बैठे हैं. श्री मरांडी बुधवार को जामताड़ा परिसदन में प्रेसवार्ता कर रहे थे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बेटा यौन शोषण मामले में संलिप्त है. एक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. शादी किसी दूसरे लड़की से रचाने चले जब उस लड़की को पता चला और उसने विवाह से इनकार कर दिया तो सत्ता और पैसा के बदौलत एक नाबालिग लड़की से बेटे की शादी करवा दी. यह अपराध नहीं तो और क्या है?
अाम आदमी होता तो… : श्री मरांडी ने कहा कि अगर ताला मरांडी के बेटे की जगह कोई आम आदमी होता तो सरकार और प्रशासन उसका जीना मुहाल कर देता. उन्होंने कहा राज्य सरकार की क्रियाकलाप देखकर लगता है कि यहां संवैधानिक नहीं बल्कि गुंडों की सरकार चल रही है. सरकार की यह मन:स्थिति देख लग रहा है कि राज्य में कानून का राज्य नहीं बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा खुल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement